भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हुई। शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले मैच को तीन रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 308 रन बनाए। भारत की ओर से कप्तान शिखर धवन ने सर्वाधिक 97 रनों की पारी खेली इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के भी लगाए।
धवन के अलावा शुभमन गिल ने 64 और श्रेयस अय्यर ने 54 रनों की पारी खेली। अय्यर को इस मैच में भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था। अय्यर अपना अर्धशतक पूरा करते ही पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। दरअसल अय्यर का यह 11वां अर्धशतक है और उन्होंने इसे पूरा करने में 25 वनडे पारी खेली है। जबकि विराट कोहली के शुरुआती 25 वनडे पारी में 10 अर्धशतक बनाए थे।
Most 50+ scores for India in the first 25 ODI innings
12: Navjot Sidhu
11: Shreyas Iyer*
10: Virat Kohli
09: Shikhar Dhawan#ShreyasIyer— The Cricket Panda (@TheCricketPanda) July 22, 2022
Advertisement
इस सूची में सबसे उपर नवजोत सिंह सिद्दू का नाम आता है उन्होंने इतने ही वनडे पारी खेलकर 12 अर्धशतक लगाए थे। इसके अलावा अय्यर ने वनडे प्रारूप में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने अपने 54 रनों की पारी के दौरान 57 गेंदों का सामना किया था। और वह संयुक्त रूप से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए।
विश्व कप 2023 के लिए अय्यर पर होगी सबकी नजर
सेना देशों में अय्यर का बल्ला भले ही खामोश रहता है लेकिन घरेलू मैदान पर अय्यर एक शानदार खिलाड़ी है। ऐसे में साल 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को अय्यर से काफी उम्मीद होगी। इसके अलावा भारत के पास सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और दीपक हुड्डा के रूप में विकल्प शामिल है जो अपने प्रदर्शन से लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प है कि अय्यर अपने मौके को कैसे भुनाने में सफल होते हैं।