CricketNews

शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में शतक नहीं बना पाने को लेकर निराशा जाहिर की

भारत ने वेस्टइंडीज को वर्षा से बाधित तीसरे और अंतिम वनडे मैच में 119 रन से हार का स्वाद चखा दिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से निकले। उन्होंने 98 रन की शानदार पारी खेली।

Advertisement

गिल ने तीसरे वनडे में अपनी शानदार फॉर्म का नजारा पेश लेकिन बारिश की वजह से वह अपना पहला वनडे शतक बनाने से दो रन से रह गए। वहीं उनकी इस पारी की वजह से भारत वेस्टइंडीज को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराने में कामयाब रहा। मैच के बाद के गिल ने कहा कि वह अपना शतक पूरा करने के लिए सिर्फ एक और ओवर खेलने की उम्मीद कर रहे थे।

गिल ने बताया, “मैं शतक बनाने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन बारिश मेरे कंट्रोल में नहीं थी। पहले दो वनडे में मैं जिस तरह से आउट होकर पवेलियन लौटा उससे बहुत निराशा हुई थी। तीसरे वनडे मैच में मेरा ध्यान लगातार स्ट्राइक रोटेट करने पर था। मैं केवल एक और ओवर चाहता था और उसकी उम्मीद कर रहा था।”

Advertisement

धवन के साथ पहले विकेट के लिए गिल ने की 113 रन की साझेदारी

शुभमन गिल ने शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। इस साझेदारियों की मदद से भारत वर्षा से बाधित मैच में 36 ओवरों में 3 विकेट खोकर 225 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan)ने 58(74) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 44(34) रन की पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 26 ओवरों में 137 रन के स्कोर पर सिमट गयी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देते हुए 4 बल्लेबाजों को आउट किया।

शुभमन गिल को मिला मैन ऑफ द मैच का अवार्ड

गिल ने तीसरे वनडे मैच में 98 गेंदों में 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से 98 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। वहीं उन्हें तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो अर्धशतक सहित 205 रन बनाए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से भी नवाजा गया।

Advertisement

Related Articles

Back to top button