CricketNewsSocial

आईसीसी टी20 रैकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे सूर्यकुमार यादव तो फैंस ने ट्वीट कर कहा ‘गजब का टैलेंट है’

कुछ समय पहले की ही बात है जब यह माना जाता था कि सूर्यकुमार यादव का टीम इंडिया में स्थान पक्का नहीं है। लेकिन, उन्होंने लगातार जिस तरह से बल्लेबाजी की है वह बेमिशाल रही है। यही कारण है कि वह महज 20 टी20 मैचों के बाद आईसीसी की टी20 रैकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

Advertisement

वास्तव में, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अब बल्लेबाजों की आईसीसी टी20I रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से सिर्फ दो अंक पीछे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में बेहतरीन 76 रनों की मैच विजेता पारी के खेलने के बाद बुधवार को सूर्यकुमार यादव आईसीसी रैंकिंग (ICC RANKING) में तीन पायदान ऊपर चढ़ गए और इस समय भारत के सर्वश्रेष्ठ टी20 प्लेयर के रूप में सामने आ गए हैं।

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि यदि वह इसी फॉर्म में आगे बढ़ते रहे तो जल्द ही बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर पहुंच जाएंगे। आईसीसी की साप्ताहिक रैंकिंग अपडेट के अनुसार, सूर्यकुमार यादव के अब 816 अंक हैं, जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के पास 818अंक हैं।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि, सूर्यकुमार यादव से पहले विराट कोहली 897 अंक और केएल राहुल 854 अंक हासिल कर पाए थे। यानी कि, अब किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक आईसीसी रेटिंग पॉइंट हासिल करने में स्काई तीसरे स्थान पर हैं।

आपको बता दें कि, वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ चल रही मौजूदा टी20 सीरीज में यादव पहले दो टी20 में कुछ खास नहीं कर सके थे। लेकिन, तीसरे मैच में उन्होंने न केवल टीम का मोर्चा सम्हाला बल्कि अर्धशतक जड़ते हुए टीम को मैच जिताने में भी अहम भूमिका निभाई। यादव इस सीरीज में 168 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 111 रन बना चुके हैं।

चूंकि, सूर्यकुमार आईसीसी की टी20I रैकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं और वह जल्द ही बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर भी पहुंच सकते हैं। इससे फैंस बेहद खुश दिखाई दिए और उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर जबरदस्त ट्वीट किए हैं। आइये देखें, सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया::::

Advertisement

 

 

 

Advertisement

Related Articles

Back to top button