CricketFeature

3 रिकॉर्ड जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बनते हुए दिखाई दे सकते है

टी20 वर्ल्ड कप 2021 पिछले साल यूएई में खेला गया था। इस टूर्नामेंट को ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया था। इस वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड बने और टूटे थे। वहीं इस साल टी20 वर्ल्ड कप डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया में ही खेला जाएगा।

Advertisement

वो वर्ल्ड कप जीतने के सबसे मजबूत दावेदार है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है। वहीं इसका फाइनल 13 नवंबर को खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट में भी हम कई रिकॉर्ड बनते हुए देख सकते हैं। तो आज हम आपको उन 3 रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे है जो इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में बन सकते हैं।

1. टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते है विराट कोहली और रोहित शर्मा

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें के मामलें में टॉप पर श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी महेला जयवर्धने (1016) काबिज है। वहीं दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (965) और तीसरे स्थान पर (897) तिलकरत्ने दिलशान है।

Advertisement

वहीं चौथे स्थान पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा (847) और 5वें स्थान पर विराट कोहली (845) काबिज है। इन दोनों ही बल्लेबाजों के पास टी20 वर्ल्ड कप में जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए रोहित को 169 और विराट कोहली को 167 रन की जरुरत हैं।

2. शाकिब अल हसन टी20 वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन सकते है

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में टॉप पर शाकिब अल हसन काबिज है। उन्होंने 31 मैचों में 6.43 के इकॉनमी रेट की मदद से 41 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वहीं वो 50 विकेट लेने वाले जादुई आंकड़े से वो सिर्फ 9 विकेट दूर है। बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

शाकिब के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 101 मैच खेले है और 6.67 के इकॉनमी रेट की मदद से 122 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 120.72 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2045 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतक देखने को मिले है।

Advertisement

3. टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं रोहित शर्मा

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामलें में टॉप पर श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) काबिज है। उन्होंने 31 मैचों में 111 चौके लगाए है। वहीं दूसरे स्थान पर उन्हीं के देश के साथ तिलकरत्ने दिलशान है। दिलशान ने 35 मैचों में 101 चौके लगाए है।

वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बात की जाए तो उन्होंने वर्ल्ड कप में अभी तक खेले 33 मैचों में 80 चौके लगाए है। वो अगर इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में 22 चौके लगा देते है तो जयवर्धने को पछाड़ते हुए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुनी गयी भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

Advertisement

रिजर्व खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

Related Articles

Back to top button