Feature

3 भारतीय क्रिकेटर जो 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास

मौजूदा समय में इंटरनेशनल क्रिकेट बहुत चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। क्रिकेट से ब्रेक लेना या एक फॉर्मेट को छोड़कर करियर को लंबा करने का चलन इस समय चल रहा है। वहीं भारतीय क्रिकेट की बात की जाए तो इस समय कुछ खिलाड़ी ऐसे है जो तीनों फॉर्मेट खेल रहे। कुछ ऐसे भी देखने को मिले है जो टेस्ट खेल रहे है और सीमित ओवरों का फॉर्मट खेल रहे है।

Advertisement

इसके अलावा कुछ खिलाड़ी सीमित ओवरों का क्रिकेट खेल रहे है टेस्ट नहीं खेल रहे है। इस समय भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इस बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हो सकते है जो इस साल संन्यास ले ले। तो आज हम आपको ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में आपको 3 बताएंगे।

1. केदार जाधव

दाएं हाथ के बल्लेबाज केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने 2014 में भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू किया था। वहीं वो आखिरी बार भारत के लिए 2020 में खेलते हुए दिखाई दिए थे। उन्होंने कुछ समय तक सीमित ओवरों की क्रिकेट में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन धीरे-धीरे उनके प्रदर्शन में गिरावट आती चली गयी और अंत में उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया। वो जरुरत पड़ने पर पार्ट टाइम गेंदबाजी भी करते हैं।

Advertisement

उन्होंने भारत के लिए 73 वनडे मैच खेले है और 42.09 की औसत के साथ 1389 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम 2 शतक और 6 अर्धशतक दर्ज है। वनडे में उन्होंने 27 विकेट भी ले रखे है। इसके अलावा उन्होंने भारत को 9 टी20 इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 20.33 की औसत से 122 रन बनाये है।

2. ऋद्धिमान साहा

इस लिस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। साहा को एम एस धोनी की वजह से खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया और वो हमेशा भारतीय टीम के बैकअप विकेटकीपर के तौर पर रहे। टेस्ट क्रिकेट में वो धोनी के संन्यास लेने के बाद खेले लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

अब भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बैकअप विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत को अपने साथ जोड़ लिया है। तो ऐसे में 37 साल के साहा का वापसी करना मुश्किल है और वो बहुत जल्द संन्यास ले सकते हैं। साहा ने भारत को 40 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 29.41 की औसत से 1353 रन बनाये है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए है। ऐसे में वो इस साल संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

Advertisement

3. इशांत शर्मा

इस लिस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने भी अपना नाम दर्ज करवाया है। वो पिछले 15 सालों से भारतीय टीम के लिए खेलते आ रहे है। हालांकि पिछले कुछ समय से वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे है।

वो इस समय खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर चल रहे है और उनकी उम्र भी 33 साल की है और टीम के पास उनकी जगह लेने के लिए कई युवा तेज गेंदबाज मौजूद है। तो ऐसे में वो टीम में वापसी कर पाए इसकी संभावना बहुत मुश्किल है। अगर वो इस साल संन्यास की घोषणा कर देते है तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।

Advertisement

Related Articles

Back to top button