CricketFeature

दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में भारत कर सकता है 2 बदलाव

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को हार खराब गेंदबाजी के कारण मिली।

Advertisement

अक्षर पटेल (Axar Patel) को छोड़कर सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इसलिए, हम अगले मैच के लिए कुछ बदलाव कर सकते हैं, जो 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा। तो उसी चीज को लेकर आज हम दो बदलावों के बारे में आपको बताएंगे जो भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में कर सकता हैं।

1) उमेश यादव की जगह जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट से वापसी कर रहे थे और यह आश्चर्य की बात थी कि उन्होंने पहला मैच नहीं खेला। हालांकि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पुष्टि की कि वह शेष मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। उमेश यादव (Umesh Yadav) इस सीरीज के लिए वाइल्डकार्ड चयन थे। उनको कोरोना संक्रमित मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल किया गया था। उमेश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। उन्होंने 2 ओवर में 27 रन देकर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। बुमराह की उपलब्धता भारतीय टीम के लिए अहम होगी। उनकी गैरमौजूदगी में गेंदबाजी विभाग कमजोर दिखाई दे रहा है।

Advertisement

अब देखना होगा कि क्या उनके आने से गेंदबाजी आक्रमण बेहतर होता है। बुमराह की मौजूदगी से रोहित को पावरप्ले में भुवनेश्वर कुमार का इस्तेमाल करने की आजादी मिलेगी। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 6.46 के इकॉनमी रेट की मदद से 69 बल्लेबाजों पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।

2. हर्षल पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन

हर्षल पटेल ( Harshal Patel) के लिए आर अश्विन (R Ashwin) दूसरे टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में भारत द्वारा किए जा सकने वाले बदलावों में से एक है। हर्षल भी चोट से वापसी कर रहे हैं लेकिन वह पहले गेम में बेरंग दिखाई दिए। उन्होंने पहले मैच में 4 ओवर में 12.20 के औसत की मदद से 49 रन खर्च कर दिए लेकिन एक भी विकेट नहीं ले सके।

अगर भारत अपने कॉम्बिनेशन का टेस्ट करना चाहता है, तो उन्हें तुरंत शुरुआत करनी होगी। ऐसे में अगर हर्षल को अगले मैच के लिए साइडलाइन कर दिया जाए तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षल के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 18 मैच खेले है और 8.83 के इकॉनमी रेट की मदद से 23 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

Advertisement

वहीं अश्विन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 56 मैच खेले है और 6.81 के इकॉनमी रेट की मदद से 66 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, दीपक हुड्डा।

Advertisement

Related Articles

Back to top button