FeatureIPL

ये 4 टीमें आईपीएल 2023 में बदल सकती हैं अपने कोच

क्रिकेट के खेल में कोच की महत्वपूर्ण भूमिका है। आईपीएल में भी यह कुछ अलग नहीं है। कोच जहां टीमों को पहले मैच दर मैच जीतने में मदद करते हैं, बाद में टूर्नामेंट जीतने में भी मदद करते हैं। एक कोच के बिना टीमें अच्छा नहीं खेल सकेंगी और आईपीएल जैसे मुश्किल टूर्नामेंट में कोच के बिना किसी भी टीम को प्लेऑफ में पहुंचने में मुश्किलात का सामना करना पड़ेगा।

Advertisement

आईपीएल के 2022 सीजन में कई टीमें अच्छे कोचिंग स्टाफ के बावजूद भी मिले मौकों और संसाधनों का फायदा उठाने में नाकाम रहीं। चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों के पास अच्छे कोचिंग स्टाफ हैं लेकिन वे मिले संसाधनों को भुनाने में नाकाम रहे। जहां कई टीमें अगले आईपीएल में अपने इसी स्टाफ के साथ उतरने का सोचेंगी, कुछ टीमें ऐसी भी हैं, जो कोच की जगह बदलना चाहेंगी। आज हम ऐसी ही चार टीमों की बात करेंगे जो अपने कोच से निराश होकर आईपीएल 2023 में उन्हें बदलने का सोच सकती हैं।

1.) ब्रैंडन मैक्कुलम (कोलकाता नाइट राइडर्स)

न्यूजीलैंड के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम आईपीएल 2022 में केकेआर के कोच थे। ब्रैंडन 2018 से टीम के साथ बतौर कोच जुड़े थे। अब उन्होंने यह पद छोड़ दिया है और केकेआर की टीम को आईपीएल के 2023 संस्करण के लिए नया कोच खोजना होगा।

Advertisement

ब्रैंडन से पहले केकेआर के कोच साउथ अफ्रीकन ऑल राउंडर जैक्स कैलिस थे। ब्रैंडन मैक्कुलम पहले केकेआर के लिए खेलते थे और आईपीएल के पहले संस्करण के पहले मैच में ही उन्होंने 158 रनों की धुआंधार पारी खेल के टूर्नामेंट का टेंपो हाई सेट कर दिया था।

2.) अनिल कुंबले (पंजाब किंग्स)

भारत के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले फिलहाल कोच के तौर पर अपनी सेवाएं पंजाब की टीम को दे रहे हैं। लेकिन लगता है कि इस टीम के साथ उनका कार्यकाल अब ख़त्म ही होने वाला है। कई सालों से कुंबले के कोच होने के बाद भी पंजाब की टीम लगातार असफलताओं का सामना कर रही है।

पंजाब किंग्स (PBKS) ने आखिरी बार 2018 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। उसके बाद से लगातार टीम ने खराब परफॉर्म किया है और अधिकतर ग्रुप स्टेज के खात्मे के बाद टीम नीचे के पायदानों पर ही रही है। आईपीएल के अगले सीजन के लिए पंजाब की टीम को दो मुश्किलों से निपटना पड़ेगा। एक तो कप्तान की समस्या को सुलझाना पड़ेगा और दूसरा हेड कोच की समस्या भी उनके सामने खड़ी है।

Advertisement

3.) टॉम मूडी (सनराइजर्स हैदराबाद):

टॉम एक ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर रहे हैं जिनकी ख्याति उनके खेल से अधिक उनकी कोचिंग के लिए है। हैदराबाद के कोच के तौर पर टॉम मूडी ने डेविड वार्नर और केन विलियमसन जैसे कप्तानों के साथ काम किया है और अपनी टीम का नेतृत्व किया है।

टॉम ने टीम को 2016 में आईपीएल की ट्रॉफी जीतने में मदद की और 2018 में टीम फिर से फाइनल तक गई। लेकिन पिछले दो-तीन सीजन में टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। इसी वजह से इस बात की पूरी उम्मीद है कि 2023 में हैदराबाद की टीम उनकी जगह किसी नए कोच पर विचार कर सकती है।

4.) रिकी पोंटिंग (दिल्ली कैपिटल्स):

एक और ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज जिनकी लचर कोचिंग के वजह से उन्हें अपना पद से जाना पड़ सकता है। रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) हालांकि टीम मैनेजमेंट के साथ अच्छे रिश्ते रखते हैं और कप्तान ऋषभ पंत के साथ भी उनकी केमेस्ट्री अच्छी है।

Advertisement

हालांकि दिल्ली के आखिरी मैच में पंत के खराब शॉट सिलेक्शन और कप्तानी के कुछ खराब फैसलों की वजह से पोंटिंग नाखुश थे। इसी वजह से 2023 में दिल्ली की टीम कोच के तौर पर पोंटिंग के कार्यकाल पर कुछ फैसला ले सकती है।

Related Articles

Back to top button