CricketFeatureIPL

आईपीएल के वो 4 अवॉर्ड्स जिन्हें कर दिया गया है बंद, लेकिन फैंस अब भी करते हैं मिस

आईपीएल (IPL) विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग है। दुनिया भर से क्रिकेटर इसमें खेलने आते हैं। सभी क्रिकेटर्स चाहते हैं कि उन्हें इस लीग में खेलने का मौका मिले। कई क्रिकेटरों ने इस लीग में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी राष्ट्रीय टीमों में अपनी जगह सुनिश्चित की।

Advertisement

आईपीएल के कई प्रशंसकों को लगता है कि आईपीएल के हालिया संस्करण उसके पिछले संस्करण जैसे रोमांचक नहीं रहे हैं। पहले, कई प्रशंसक मैच के पहले प्री-मैच शो, फिर पूरा मैच और मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी भी शुरू से आख़िर तक देखा करते थे।

प्रेजेंटेशन सेरेमनी में मिलने वाले अवॉर्ड्स पिछले कई सालों में कई बार बदल गये हैं। ऐसा लीग में पैसे लगाने वाले स्पॉन्सर्स के कारण होता है। लेकिन पहले मिलने वाले कई अवॉर्ड्स आईपीएल देखने वालों के दिलों में विशेष जगह बना के बैठे हुए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 अवॉर्ड्स की बात करेंगे जो अब मिलने बंद हो गये हैं:-

Advertisement

1.) स्टार प्लस नई सोच अवार्ड (Star Plus Nayi Soch Award)

स्टार प्लस स्पॉन्सर के तौर पर आईपीएल (IPL) में शामिल हुआ और उन्होंने नई सोच अवार्ड को शुरू किया। यह अवार्ड मैच में किसी ऐसे खिलाड़ी को दिया जाता था जो कोई रचनात्मक शॉट, टैक्टिक या गेंदबाजी स्टाइल सोचते थे या दिखाते थे, कुछ ऐसा जिसके बारे में अधिकतर फैंस ने नहीं सोचा होगा। नई सोच अवॉर्ड लीग में दिए जाने वाले सबसे क्रिएटिव अवॉर्ड्स में से एक था।

2.) डीएलएफ सुपर सिक्सेस चैलेंज अवार्ड (DLF Super Sixes Challenge Award)

2011 और 2012 में, डीएलएफ, आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर हुआ करता था। उस समय डीएलएफ ने खिलाड़ियों के लिए एक सुपर सिक्स चैलेंज लाया था। इसके तहत खिलाड़ियों को बॉलिंग मशीन से गेंद फेंकी जाती थी, और बल्लेबाजों को उसपे छक्के मारने होते थे। जो भी खिलाड़ी सबसे लंबा छक्का मारता था, वह जीत जाता था। इस चैलेंज में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एल्बी मॉर्कल द्वारा मारा गया 105 मीटर का छक्का आज भी दर्शकों को भुलाए नहीं भूलता है।

3.) कमाल कैच अवॉर्ड (Kamaal Katch Award)

मोबाइल फ़ोन कंपनी कार्बन ने भी अपना एक अवॉर्ड आईपीएल में लाया था। कार्बन कंपनी द्वारा लाए गए अवार्ड का नाम था कार्बन कमाल कैच। यह अवार्ड किसी मैच में सबसे अच्छा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी को दिया जाता था। इससे अच्छी फील्डिंग करने के लिए भी खिलाड़ियों में होड़ रहती थी और दर्शकों को भी कई बार कई कमाल के कैच देखने को मिलते थे। आईपीएल के कुछ कमाल कैचों में ट्रेंट बोल्ट द्वारा और क्रिस लिन द्वारा लिए गए कैच हैं।

Advertisement

4.) विटारा ब्रेज़ा ग्लैम शॉट (Vitara Brezza Glam Shot)

विटारा ब्रेज़ा ग्लैम शॉट किसी मैच में सबसे अच्छा शॉट लगाने वाले खिलाड़ी को दिया जाता था। हर मैच में फैंस के बीच एक जंग छिड़ी रहती थी कि आखिर में कौन सबसे अच्छा शॉट खेलेगा और किसे यह अवॉर्ड मिलेगा। कई बार यह अवॉर्ड कई क्रिकेट की किताब में नहीं मिलने वाले गैर-पारंपरिक शॉट खेलने वाले खिलाड़ियों को भी दिया जाता था।

Related Articles

Back to top button