CricketFeatureIPL

तैयार हो चुका है महिला आईपीएल का मास्टर प्लान, जानिए इससे जुड़ी 5 जरूरी बातें

अगले साल से महिला आईपीएल (Women’s IPL) भी होगा। भारत के क्रिकेट फैंस को एक लंबे समय से देश में एक महिला लीग का इंतज़ार था। बिग बैश (Big Bash) और हंड्रेड कंपीटिशन की महिला लीग पहले से होती रही हैं। हाल के वर्षों में बीसीसीआई ने एक महिला टी20 चैलेंज आयोजित कराया था। यह 3 फ्रेंचाइज़ी के बीच खेली गयी एक त्रिकोणीय श्रृंखला थी।

Advertisement

हालाँकि, महिला आईपीएल एक सुनियोजित लीग होगी। जिसमें आईपीएल की ही तरह टीमें उनके मालिकों की मर्ज़ी से किसी शहर या ज़ोन का प्रतिनिधित्व करेंगे। महिला आईपीएल के बारे में 5 ऐसी चीज़ें इस आर्टिकल में हम बतायेंगे जो कि आपको जानना चाहिए –

1.) एक टीम में 5 विदेशी खिलाड़ी

पुरुष आईपीएल में एक टीम में 4 ही विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। 7 खिलाड़ी आपको भारतीय रखने ही हैं। वहीं महिला आईपीएल में ये नियम बदले गए हैं। महिला आईपीएल में एक टीम में 5 विदेशी खिलाड़ी हो सकती हैं। हालांकि इनमें से 4 खिलाड़ी ही टेस्ट खेलने वाले देशों से हो सकते हैं। एक खिलाड़ी एसोसिएट देश से होना चाहिए।

Advertisement

2.) टीम की साइज़

महिला आईपीएल में एक टूर्नामेंट में कोई टीम अधिकतम 18 खिलाड़ी खरीद सकती है। इन 18 में से कोई टीम अधिकतम 6 खिलाड़ी विदेशी हो सकते हैं। बाकी 12 खिलाड़ी भारतीय होने चाहिए।

3.) कितनी टीमें होंगी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला आईपीएल के पहले सीज़न में कुल 5 टीमें खेलेंगी जो एक दूसरे से ट्रॉफी के लिए लड़ाई करेंगी। इन 5 टीमों के नाम और होस्ट शहर तय करने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दो सिस्टम तय किये हैं।

4.) नयी टीमें

भारतीय क्रिकेट बोर्ड टीमों के लिए 2 विकल्पों पर विचार कर रहा है। पहला विकल्प फ़्रेंचाइज़ को पुरुष आईपीएल में टीम के मालिकों को ही बेच देना और टीमों का शहर वही रखना जो पुरुष आईपीएल में पहले से चली आ रही हैं। दूसरा विकल्प है कि जिन शहरों की आईपीएल टीम नहीं हैं, ज़ोन के हिसाब से उन शहरों को फ़्रेंचाइज़ बेचना।

Advertisement

इनकी प्राथमिक लिस्ट यह है – उत्तर (धर्मशाला और जम्मू), दक्षिण (कोच्चि और वाईज़ैग), मध्य (इंदौर, रायपुर और नागपुर), पूर्व (राँची और कटक), पूर्वोत्तर (गुवाहाटी), पश्चिम (पुणे और राजकोट)।

5.) प्लेऑफ फॉर्मेट

ग्रुप स्टेज में पुरुष आईपीएल की ही तरह हर टीम दूसरी टीम से दो-दो बार खेलेगी। उसके बाद के फॉर्मेट में बदलाव देखने को मिलेगा। ग्रुप स्टेज में जो टीम शीर्ष पर होगी, वह सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। दूसरे और तीसरे नंबर की टीमें आपस में एक दूसरे के साथ एलिमिनेटर में खेलेंगी। जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी और ट्रॉफी के लिए लड़ाई करेगी। आईपीएल में यह नियम है कि ग्रुप स्टेज में शीर्ष दो पर रहने वाली टीमें क्वालीफायर खेलती हैं।

जीतने वाली टीम फाइनल में जाती है और हारने वाली टीम को एक मौका और क्वालीफायर 2 के रूप में आती है। तीसरे और चौथे नंबर की टीमें एलिमिनेटर खेलती हैं, हारने वाली टीम बाहर होती है और जीतने वाली टीम क्वालीफायर 2 खेलती है। क्वालीफायर 2 जीतने वाली टीम फिर क्वालीफायर 1 जीतने वाली टीम से फाइनल खेलती है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button