CricketNews

रोहित शर्मा को T20I की कप्तानी से राहत देने का दिग्गज ने दिया सुझाव, बताई दो अहम वजह

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने हाल ही में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। रोहित शर्मा इस समय तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे है। सहवाग ने दो कारण बताये है कि क्यों भारतीय टीम मैनेजमेंट को रोहित को टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी से हटा देना चाहिए।

Advertisement

कप्तान रोहित शर्मा इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। ऋषभ पंत ने हाल ही में घर पर हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभाली थी। वहीं हार्दिक पांड्या आयरलैंड के खिलाफ चल रही दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में पंत और रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में टीम की कमान संभाल रहे है।

टी20 इंटरनेशनल में टीम की कप्तानी पर वीरेंद्र सहवाग ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ बातचीत करते हुए सहवाग ने कहा:

Advertisement

“अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट के मन में टी20 फॉर्मेट में कप्तान के रूप में कोई और रहेगा तो मेरा मानना है कि रोहित को राहत मिल सकती हैं।”

रोहित शर्मा क्रिकेट से जरूरी ब्रेक ले सकते हैं- वीरेंद्र सहवाग

भारत के टी20 इंटरनेशनल में कप्तान को बदलने के बारे में सोचने के दो कारणों के बारे में बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा:

“पहला जो रोहित को अपनी उम्र को देखते हुए उनके कार्यभार और मानसिक थकान से अच्छे से निपटा जाएगा। दूसरा, एक बार किसी नए को टी20 में कप्तान बनाने से रोहित को ब्रेक लेने और टेस्ट और वनडे दोनों में भारत की कप्तानी करने के लिए खुद को तरोताजा करने का मौका मिलेगा।”

Advertisement

हालांकि भारतीय चयनकर्ता टी20 इंटरनेशनल में कप्तान नहीं बदलना चाहते क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 बस कुछ ही महीने दूर है। रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि रोहित इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करेंगे।

रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 125 मैच खेले है और 139.55 के स्ट्राइक रेट के साथ 3313 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 4 शतक और 26 अर्धशतक दर्ज है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button