FeatureIPL

ये 5 भारतीय इंटरनेशनल खिलाड़ी मुंबई इंडियंस का रह चुके हैं हिस्सा लेकिन आप शयद होंगे इनसे अंजान

5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस की ओर से आपने अंबाती रायुडू, हरभजन सिंह और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा होगा जिन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।

Advertisement

हालांकि बाद में मुंबई ने इन खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया। तो आज हम आपको उन 5 लोकप्रिय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने भारतीय टीम रिप्रेजेंट किया है और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं।

1. स्टुअर्ट बिन्नी

हार्ड-हिटिंग ऑलराउंडर ने 2010 के सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने को मिला। उस मैच में उन्होंने बल्ले से 8 रन बनाये। वहीं गेंदबाजी करते हुए एक भी विकेट नहीं ले पायी।

Advertisement

वहीं भारत के लिए उन्होंने 6 टेस्ट खेले है और 21.56 की औसत से 194 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए है। इसके अलावा उन्होंने भारत को 14 वनडे मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 28.75 की औसत के साथ 230 रन बनाये है।

वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5.38 के इकॉनमी रेट से 20 बल्लेबाजों को आउट किया है। बिन्नी ने भारत के लिए 3 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है और 120.69 के स्ट्राइक रेट के साथ 35 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए एक विकेट अपने नाम किया है।

2. मनीष पांडे

एक सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले दाएं हाथ के मिडिल आर्डर के बल्लेबाज मनीष पांडे ने 2008 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए अपना डेब्यू किया था। उस सीजन में उन्होंने 3 मैच खेले जिसमें से उन्हें 2 में बल्लेबाजी करने का मौका मिला। एक मैच में उन्होंने 3 रन और एक में वो शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। मनीष पांडे इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेले रहे है।

Advertisement

वहीं मनीष के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 29 मैच खेले है 33.29 की औसत के साथ 566 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 3 अर्धशतक देखने को मिले है। इसके अलावा उन्होंने भारत को 39 टी20 इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 44.31 की औसत के साथ 709 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए है।

3. रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा आईपीएल के पहले सीजन 2008 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। उन्होंने उस सीजन में 14 मैच खेले है और 114.69 के स्ट्राइक रेट की मदद से 320 रन बनाये है। इसके अलावा वो आईपीएल में पुणे वारियर्स इंडिया, कोलकाता नाइट राइडर्स की और से खेल चुके हैं। वर्तमान में वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा है। आईपीएल में उन्होंने अभी तक 201 मैच खेले है और 130.64 के स्ट्राइक रेट के साथ 4950 रन बनाये है।

वहीं उन्होंने भारत के लिए 46 वनडे मैच खेले है और 25.94 की औसत के साथ 934 रन बनाये है। इस दौरान उथप्पा ने 6 अर्धशतक भी लगाए है। वहीं उथप्पा ने भारत को 13 टी20 इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 249 रन बनाये। है इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है।

Advertisement

4. युजवेंद्र चहल

भारतीय लेग-ब्रेक गेंदबाज युजवेंद्र चहल 2011 और 2013 के बीच तीन सीजन तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। हालांकि आईपीएल में उन्हें मुंबई की तरफ से डेब्यू करने का मौका 2013 में मिला। उस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 34 रन दिए लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।

इसके बाद वो 2014 से लेकर 2021 तक रॉयल चैलेंजर्स का हिस्सा रहे। वहीं 2022 में वो राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे है। चहल ने आईपीएल में अभी तक 122 मैच खेले है और 7.55 के इकॉनमी रेट की मदद से 157 विकेट लिए है।

चहल के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 61 मैच खेले है और 5.18 के इकॉनमी रेट की मदद से 104 विकेट अपने नाम किये है। वहीं टी20 इंटरनेशनल मैच की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 54 मैच खेले है और 8.19 के इकॉनमी रेट के साथ 68 विकेट लिए है।

Advertisement

5. कुलदीप यादव

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मुंबई इंडियंस ने 2012 के सीजन में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं 2014 में उन्हें कोलकाता ने अपने साथ जोड़ लिया और 2021 तक वो उन्ही की टीम का हिस्सा रहे।

कुलदीप यादव आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा है। उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 53 मैच खेले है और 8.25 के इकॉनमी रेट से 57 विकेट लिए है।

कुलदीप के की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक भारत के लिए 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 7.08 के इकॉनमी रेट की मदद से 57 विकेट अपने नाम किये है। इसके अलावा उन्होंने भारत को 66 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 5.24 के इकॉनमी रेट के साथ 109 विकेट लिए है। कुलदीप ने भारत के लिए 7 टेस्ट मैच भी खेले है और 23.85 की औसत के साथ 26 विकेट लिए है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button