FeatureIPL

ये 5 स्टार प्लेयर्स आरसीबी में ले सकते हैं एबी डिविलियर्स की जगह

बतौर फिनिशर मैच जिताऊ काम करते थे अफ्रीकी दिग्गज डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज प्लेयर रहे एबी डिविलियर्स ने साल 2021 के आईपीएल में अपनी कमाल की बल्लेबाजी थी। यही कारण है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्ले ऑफ तकपहुंचने में कामयाब हो गई थी। डिविलियर्स ने 31.30 के शानदार औसत और 148.34 की स्ट्राइक रेट से 313 रन बनाए थे। इसके बाद नवम्बर में उन्होंने आईपीएल सहित क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास ले लिया था।

Advertisement

एबी डिविलियर्स ने अपनी आईपीएल यात्रा में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 39.71 के औसत‌ और 151.69 के स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए थे। हालांकि, उन्हें बिना आईपीएल ट्रॉफी के ही रिटायर होना पड़ा है।

आरसीबी के कप्तान रहे विराट कोहली के साथ ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन करने के बाद आरसीबी जैसे ही मेगा-नीलामी में जाएगी। वे एबी डिविलियर्स का स्थान भरने के लिए एक फिनिशर की तलाश शुरू करने वाले हैं।

Advertisement

आज के इस लेख में हैं उन प्लेयर्स पर एक नजर डालते हैं जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एबी डिविलियर्स का स्थान भरने के लिए मेगा नीलामी में टारगेट कर सकती है।

1.) शिमरोन हेटमायर:

युवा खिलाड़ी हेटमायर बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक हैं। साथ ही वह यूएई की कठिन परिस्थितियों में भी अर्धशतक जड़ने वाले, टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे।

साल 2021 के आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के इस बल्लेबाज ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से 168 के स्ट्राइक रेट और 34 की औसत से 242 रन बनाए थे। उन्होंने कैपिटल्स के लिए फिनिशिंग भूमिका निभाई थी। मेगा नीलामी में 25 वर्षीय शिमरोन हेटमायर को एबी डिविलियर्स के लॉन्ग टर्म रिप्लेसमेंट के स्थान पर देखा जा सकता है।

Advertisement

2.) लियाम लिविंगस्टोन:

मौजूदा खिलाड़ियों में लियाम लिविंगस्टोन सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजों में से एक हैं। लियाम ने अब तक अंतरराष्ट्रीय टी20 के 15 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 144 रन बनाए हैं। लियाम न केवल अपनी बल्लेबाजी के लिए इंग्लैंड लाइन-अप के प्रमुख खिलाड़ी हैं। बल्कि, ऑफ स्पिन और लेग स्पिन के बेहतर गेंदबाज भी हैं।

लियाम टी20 लीग के 161 मैचों के अनुभवी खिलाड़ी हैं। जिसमें उन्होंने 4000 से अधिक रन बनाए हैं। 28 वर्षीय लिविंगस्टोन ने पिछले वर्ष पाकिस्तान के खिलाफ 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ शानदार शतक बनाया था।

3.) डेविड मिलर:

डेविड मिलर लंबे समय से एक बेहतरीन फिनिशर रहे हैं। वह साल 2012 से ही विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का हिस्सा हैं। टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 32 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर ने 13 गेंदों में 23* रनों की पारी से खुद को एक बार फिर से हाइलाइट किया गया था‌।

Advertisement

डेविड मिलर ने स्पिनरों का सामना करते हुए अपने आक्रमण कौशल में भी सुधार किया है। मिलर किसी भी बॉलिंग लाइन अप के खिलाफ निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए तूफानी पारी खेल सकते हैं। यही कारण है कि, यारसीबी डिविलियर्स के प्रतिस्थापन के रूप में मिलर को टारगेट कर सकती है।

4.) रस्सी वैन डेर डूसन:

रस्सी वैन डेर डूसन पिछले कुछ वर्षों से शानदार फॉर्म में है। वह लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले दक्षिण अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर में से एक हैं। उन्हें पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने भी साइन किया था।

रस्सी वैन साल 2021 के टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने, 5 पारियों में 59 की औसत से 177 रन बनाए थे। जिसमें, उन्होंने कुछ पारी में फिनिशिंग टच भी दिया था।

Advertisement

5.) दिनेश कार्तिक:

दिनेश कार्तिक इस समय बल्लेबाजी के फॉर्म में बने हुए हैं। उन्होंने, हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में शानदार शतक लगाया था। हालांकि, वो दो साल से राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं। कार्तिक न केवल एक शानदार विकेटकीपर और सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक हैं। बल्कि, आरसीबी के कप्तान के रूप में शार्ट टाइम ऑप्शन भी हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2022 की मेगा नीलामी के लिए 2 करोड़ बेस प्राइस वाले प्लेयर्स की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन

कार्तिक ने 2018 में केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचाया था। और उन्होंने पिछले वर्ष तमिलनाडु की कप्तानी करते हुए सैयद मुश्ताक अली खिताब भी जीता है। ऐसा माना जा रहा है कि, कार्तिक के अनुभव को देखते हुए फ्रेंचाइजी उन्हें ट्रेड कर सकती है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button