वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने लॉन्ग ऑफ पर एक बेहतरीन छक्का लगाते हुए भारत को जीत दिलाई है। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 8 रन चाहिए थे और अर्धशतक पूरा कर चुके अक्षर पटेल क्रीज पर मौजूद थे। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने पार्ट टाइम मध्यम तेज गेंदबाज काइल मेयर्स को गेंद सौंप दी थी।
काइल मेयर्स ने की आखिरी ओवर में गेंदबाजी
वास्तव में, सभी मुख्य गेंदबाजों के ओवर पूरे होने के कारण वेस्ट इंडीज के कप्तान निकोलस पूरन को पार्ट टाइम गेंदबाज के साथ जाना पड़ा। हालांकि, उनका यह फैसला तब सही समझ आ रहा था जब मेयर्स ने पहली तीन गेंदों में शानदार गेंदबाजी की, जहां उन्होंने केवल दो रन दिए। लेकिन, चौथी गेंद पर अक्षर पटेल पूरी तरह तैयार थे और उन्होंने लॉन्ग ऑफ पर एक बेहतरीन छक्का जड़ते हुए भारतीय टीम को जीत दिला दी।
दरअसल, मेयर्स अक्षर पटेल के खिलाफ यॉर्कर करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, गलती से यह फुलटॉस में तब्दील हो जाती है जिस पर अक्षर पटेल पूरी ताकत से बल्ला घुमाते हुए बेहतरीन छक्का जड़ देते हैं। इस छक्के के साथ जहाँ भारतीय खेमा उल्लास से डूबा हुआ था, वहीं वेस्टइंडीज के हाथों एक बार फिर निराशा लगी।
शाई होप ने जड़ा शानदार शतक
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 311 रन बनाए थे, जिसमें शाई होप का शानदार शतक शामिल था। उन्होंने केवल 132 गेंदों में 115 रनों की शानदार पारी खेली। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन, अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने 60+ रन की पारी खेली, जिससे भारत को न केवल मैच बल्कि सीरीज जीत में भी मदद मिली।
आखिरी ओवर में जीत भारत के लिए इतनी करीब थी। लेकिन, काइल मेयर्स की पहली तीन गेंदें लगातार अक्षर पर दबाव बना रही थीं। हालांकि, चौथी गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑफ क्षेत्र पर शानदार छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी।
आइये देखें, अक्षर पटेल के बल्ले से निकले विनिंग शॉट का वीडियो:
.@akshar2026 takes #TeamIndia home! Finishes it in style.
AdvertisementWatch all the action from the India tour of West Indies LIVE, only on #FanCode 👉 https://t.co/RCdQk1l7GU@BCCI @windiescricket #WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/WHjdscpzd9
— FanCode (@FanCode) July 24, 2022