CricketNews

वीडियो: जब शेन वार्न का पहली बार हुआ सचिन तेंदुलकर से सामना

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न का हुआ निधन

विश्व क्रिकेट के महानतम स्पिनर शेन वार्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल का दौरा पड़ने की वजह से वार्न का निधन हुआ है। पूरे विश्व को खासतौर से फैंस को स्तब्ध करने वाली यह दुर्घटना जब हुई तब शेन वार्न थाईलैंड स्थित अपने विला में थे।

Advertisement

शेन वॉर्न के करीबियों द्वारा यह जानकारी सामने आयी है कि उनका निधन थाईलैंड के कोह सामुई में हुआ है। वार्न के मैनेजमेंट द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि ‘शेन वार्न अपने विला में अचेत अवस्था में पाए गए थे। मेडिकल टीम के काफी प्रयासों के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका।”

शेन वार्न ने फेंकी थी बॉल ऑफ सेंचुरी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन की जादुई गेंदबाजी के सामने दिग्गज क्रिकेटर भी परेशानी में दिखाई देते थे। वॉर्न ने साल 1993 की प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में इंग्लैंड के माइक गेटिंग को जिस गेंद पर बोल्ड किया था, उसे विश्व क्रिकेट इतिहास की सबसे बेहतरीन गेंद या बॉल ऑफ सेंचुरी भी कहा जाता है।

Advertisement

दिग्गज स्पिनर वॉर्न ने अपनी ने अपने समय के लगभग सभी दिग्गजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया था। यहां तक कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी शेन वार्न की फिरकी पर कई बार आउट हुए थे। वार्न और सचिन तेंदुलकर के बीच क्रिकेट के मैदान में किस तरह के संबंध थे यह हर कोई जानता है।

यह तो बहुत सारे क्रिकेट प्रशंसक जानते होंगे कि वार्न ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का डेब्यू भारत के खिलाफ किया था। लेकिन, शायद ही यह जानते हों कि अपने डेब्यू से पहले ही वार्न का क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से सामना हो चुका था।

दरअसल, साल 1992 में पीएम XI या प्राइम मिनिस्टर XI की ओर से खेलते हुए शेन ने उस समय युवा सचिन तेंदुलकर के विरुद्ध गेंदबाजी की थी। यह एक अनऑफिशियल मैच था जोकि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की निगहबानी में कैनबरा में खेला गया था। हम आपके लिए उस मैच का वीडियो खोज कर लाए हैं…

Advertisement

आइये देखें, उस मैच का वीडियो जब शेन वार्न ने पहली बार सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी की थी…

Related Articles

Back to top button