विश्व क्रिकेट के महानतम स्पिनर शेन वार्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल का दौरा पड़ने की वजह से वार्न का निधन हुआ है। पूरे विश्व को खासतौर से फैंस को स्तब्ध करने वाली यह दुर्घटना जब हुई तब शेन वार्न थाईलैंड स्थित अपने विला में थे।
शेन वॉर्न के करीबियों द्वारा यह जानकारी सामने आयी है कि उनका निधन थाईलैंड के कोह सामुई में हुआ है। वार्न के मैनेजमेंट द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि ‘शेन वार्न अपने विला में अचेत अवस्था में पाए गए थे। मेडिकल टीम के काफी प्रयासों के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका।”
शेन वार्न ने फेंकी थी बॉल ऑफ सेंचुरी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन की जादुई गेंदबाजी के सामने दिग्गज क्रिकेटर भी परेशानी में दिखाई देते थे। वॉर्न ने साल 1993 की प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में इंग्लैंड के माइक गेटिंग को जिस गेंद पर बोल्ड किया था, उसे विश्व क्रिकेट इतिहास की सबसे बेहतरीन गेंद या बॉल ऑफ सेंचुरी भी कहा जाता है।
दिग्गज स्पिनर वॉर्न ने अपनी ने अपने समय के लगभग सभी दिग्गजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया था। यहां तक कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी शेन वार्न की फिरकी पर कई बार आउट हुए थे। वार्न और सचिन तेंदुलकर के बीच क्रिकेट के मैदान में किस तरह के संबंध थे यह हर कोई जानता है।
यह तो बहुत सारे क्रिकेट प्रशंसक जानते होंगे कि वार्न ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का डेब्यू भारत के खिलाफ किया था। लेकिन, शायद ही यह जानते हों कि अपने डेब्यू से पहले ही वार्न का क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से सामना हो चुका था।
दरअसल, साल 1992 में पीएम XI या प्राइम मिनिस्टर XI की ओर से खेलते हुए शेन ने उस समय युवा सचिन तेंदुलकर के विरुद्ध गेंदबाजी की थी। यह एक अनऑफिशियल मैच था जोकि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की निगहबानी में कैनबरा में खेला गया था। हम आपके लिए उस मैच का वीडियो खोज कर लाए हैं…
आइये देखें, उस मैच का वीडियो जब शेन वार्न ने पहली बार सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी की थी…
The very first time Shane Warne bowled to Sachin Tendulkar wasn't in Warne's first test in January 1992, it happened a month earlier in a PM's XI match in Canberra. Fascinating viewing! Certified OLD GOLD!
— Rob Moody (@robelinda2) March 5, 2022
Advertisement