पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी शतक बनाये हुए आज पूरे 1000 दिन हो गए है। विराट ने भारत के लिए आखिरी शतक 23 नवंबर, 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में बनाया था। यह विराट के इंटरनेशनल करियर का 70 वां शतक था।
इसके बाद से विराट कोहली ने भारत के लिए 18 टेस्ट मैच खेले हैं और 27.25 की औसत से 872 रन बनाए हैं। इन 18 टेस्ट मैचों में विराट का हाईएस्ट स्कोर 79 रहा है, जो उन्होंने इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे के आखिरी टेस्ट मैच के दौरान बनाया था। यह भारत के कप्तान के रूप में विराट का आखिरी टेस्ट मैच भी था जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और उनकी जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाया गया।
यह केवल टेस्ट मैच क्रिकेट नहीं है जहां विराट कोहली ने अपने आखिरी इंटरनेशनल शतक के बाद से संघर्ष किया है। पिछले 3 सालों में वनडे में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। विराट ने भारत के लिए खेले गए पिछले 23 वनडे मैचों में केवल 35 से ज्यादा के औसत से रन बनाये है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 89 रन रहा है।
It has now been 𝟏𝟎𝟎𝟎 days since Virat Kohli's last century..😔👑@imVkohli | #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/WFhdUIzNY7
— Mufaddal Vohra (@Kohli_Devotee) August 19, 2022
टी20 इंटरनेशनल में भी विराट कोहली की फॉर्म में आयी गिरावट
जहां तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सवाल है, विराट का प्रदर्शन 23 नवंबर, 2019 से बहुत अच्छा माना जा सकता है क्योंकि उन्होंने 27 मैचों में 50 से ज्यादा के औसत और 137 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 800 से ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि अगर टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से उनके नंबर को देखें तो उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 149 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 113 से थोड़ा ज्यादा रहा है, जो उनके स्टैंडर्ड से काफी कम है।
वर्तमान में, भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम में विराट की जगह खतरे में है। ऐसे में एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप उनके टी20 इंटरनेशनल करियर के लिए महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होने जा रहे हैं। वहीं भारत की टेस्ट टीम में विराट की जगह जल्द ही सवालों के घेरे में आ सकती हैं। भारत के डोमेस्टिक सर्किट में ढेर सारे रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज है।
It's been 1000 days since Virat Kohli 's last century in whites.
AdvertisementAfter the peak years, no body thought about this kinda drought in his career. But that's what life is ups and downs. Manifesting for another peak,one last time. @imVkohli 🥹 pic.twitter.com/8vSMj2bx32
— Akshat (@AkshatOM10) August 19, 2022