CricketIPL

रोहित शर्मा समेत वो 3 कप्तान जो IPL 2022 में नहीं दिखा पाए अपना जलवा

3 captains who have failed to live up to the expectations in ipl 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत 26 मार्च से हुई थी। हर बार की तरह इस सीजन भी दर्शकों को लीग में काफी रोमांच देखने को मिल रहा। इस सीजन भी कई कप्तान अपनी कप्तानी से प्रभावित करते नजर आये तो कुछ ने काफी ज्यादा निराश भी किया।

Advertisement

लीग में पहली बार कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या को शुरू में सभी ने कप्तानी के लायक नहीं माना था लेकिन उन्होंने सभी को गलत साबित कर दिया। हार्दिक की टीम गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी।

हालाँकि इस सीजन कई बड़ी टीमें ऐसे रही, जिनके प्रदर्शन ने सभी को निराश किया और उनके कप्तान अपना जलवा दिखाने में नाकाम रहे। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 कप्तानों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो अपनी कप्तानी से उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे।

Advertisement

इन 3 कप्तानों ने IPL 2022 में किया निराश

1. रोहित शर्मा

आईपीएल 2022 का सीजन भले ही अभी समेत नहीं हुआ हो लेकिन पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट से बाहर हो गई। लीग के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा अपनी कप्तानी से निराश करते हुए नजर आये।

रोहित की अगुवाई में मुंबई की टीम शुरुआत के सभी आठ मैच हार गई थी। इसके अलावा व्यक्तिगत तौर पर उनका भी बल्ले के साथ काफी खराब प्रदर्शन रहा और वह इस सीजन 12 मैच खेलने के बावजूद एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं।

2. रविंद्र जडेजा भी कप्तान के तौर पर फ्लॉप साबित हुए 

आईपीएल के पन्द्रहवें सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी में फेरबदल हुआ था और बड़ी ही उम्मीदों के साथ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को टीम का नया कप्तान बना गया था।

Advertisement

जडेजा की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स शुरूआती आठ मुकाबलों में से महज दो मैच ही जीत पाई और टीम की आगे की राह मुश्किल हो गई। इस दौरान खुद कप्तान जडेजा का गेंद और बल्ले से खराब प्रदर्शन रहा और फील्डिंग में भी वह कई बार कैच छोड़ते दिखे।

3. एमएस धोनी भी कप्तान के तौर पर अच्छा नहीं कर पाए

रविंद्र जडेजा ने आठ मैचों के बाद बीच सीजन में ही कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और इसके बाद एक बार फिर एमएस धोनी को यह जिम्मेदारी मिल गई। धोनी की अगुवाई में टीम ने जीत के साथ शुरुआत की थी।

सभी को लगा की शायद एक बार फिर माही अपना जलवा दिखाते हुए टीम को प्लेऑफ में पहुंचा देने लेकिन वह अगले कुछ मैचों में टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। इस तरह सीएसके का भी प्लेऑफ का सफर समाप्त हो गया।

Advertisement

Related Articles

Back to top button