IPLNews

युजवेंद्र चहल ने विराट को किया रन आउट तो ट्विटर पर फैंस ने कहा ये हार्ट ब्रेकिंग मूमेंट

आईपीएल 2022 का 13वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था। इस मैच में बैंगलोर ने राजस्थान को 4 विकेट से हरा दिया था। राजस्थान ने आरसीबी को इस मैच में 170 रन का लक्ष्य दिया था। वहीं विराट कोहली के फैंस को उम्मीद थी की इस मैच में वो टीम के लिए बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। कोहली इस मैच में 5 रन बनाकर आउट हो गए।

Advertisement

कोहली को संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने रन आउट करते हुए पवेलियन की राह दिखाई थी। कोहली के इस तरह से आउट होने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बीच ट्विटर पर फैंस आरसीबी को ट्रोल करने लगे क्योंकि फ्रेंचाइजी ने चहल को रिटेन नहीं किया था।

विराट कोहली को युजवेंद्र चहल द्वारा रन आउट करने के वीडियो पर फैंस दे रहे अपने रिएक्शन

युजवेंद्र चहल ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन खर्चते हुए 2 विकेट लिए थे लेकिन वो टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके थे। हालांकि विराट कोहली को युजवेंद्र चहल द्वारा रन आउट करने के इस वीडियो पर फैंस के कुछ रिएक्शन यहाँ दिए गए है:

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

 

युजवेंद्र चहल आईपीएल में 2014 से लेकर 2021 तक इसी आरसीबी के लिए खेले थे। वो इस फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। उन्होंने बैंगलोर के लिए 113 मैच खेले है और 7.58 के इकॉनमी रेट की मदद से 139 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।

Advertisement

वहीं कोहली आईपीएल के पहले एडिशन से बैंगलोर की टीम से ही खेलते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 210 मैच खेले है और 130.02 के स्ट्राइक रेट की मदद से 6341 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 42 अर्धशतक देखने को मिले है। इसके अलावा उन्होंने 140 मैचों में टीम की कमान संभाली है जिनमें से 64 में जीत और 69 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 3 मैच टाई और 4 मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका था।

Related Articles

Back to top button