Feature

4 लोकप्रिय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे में अपनी पहली इंटरनेशनल गेंद पर विकेट लिया

क्रिकेट में कुछ गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंटरनेशनल लेवल पर अपनी छाप छोड़ी है। इन गेंदबाजों ने वनडे में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट हासिल करते हुए अपना टैलेंट दिखा दिया।

Advertisement

अब तक 29 गेंदबाजों ने वनडे में पहली ही गेंद पर विकेट लेने का कारनामा करके दिखाया है। तो आज हम आपको उन 4 लोकप्रिय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने वनडे मैचों में अपनी पहली इंटरनेशनल गेंद पर विकेट हासिल किया।

1) भुवनेश्वर कुमार

2012 में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को भारतीय टीम में चुना गया था। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई थी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 30 दिसंबर 2012 को डेब्यू किया था।

Advertisement

उन्होंने भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की और पहली ही गेंद पर मोहम्मद हफीज को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। हालांकि भारत को इस मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भुवनेश्वर के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 121 मैच खेले है और 5.08 के इकॉनमी रेट की मदद से 141 विकेट लिए है।

2) केविन ओ’ब्रायन

आयरलैंड के शानदार ऑलराउंडर केविन ओ’ब्रायन (Kevin O’Brien) ने 13 जून 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अपने वनडे करियर की पहली ही गेंद पर एंड्रयू स्ट्रॉस को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

केविन ओ’ब्रायन के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 152 मैच खेले है और 29.42 की औसत के साथ 3619 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 18 अर्धशतक लगाए। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 114 विकेट लिए है।

Advertisement

3) फिदेल एडवर्ड्स

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज (Fidel Edwards) ने 29 नवंबर 2003 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। अपने पहले वनडे मैच की पहली ही गेंद पर उन्होंने स्टुअर्ट मत्सिकेनेरी को आउट कर दिया था।

फिदेल एडवर्ड्स के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 50 वनडे मैच खेले है और 5.09 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 60 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

4) इंजमाम-उल-हक

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक (Inzamam-ul-Haq) भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने 378 वनडे मैचों में केवल 9.4 ओवर फेंके। इसमें से, उन्होंने तीन विकेट लिए है। इंजमाम ने अपने वनडे करियर की अपनी पहली ही गेंद पर ब्रायन लारा को आउट कर दिया।

Advertisement

Related Articles

Back to top button