Feature

6 क्रिकेटर जो 40 साल से कम उम्र के है और लीजेंड्स लीग टी20 में खेलते हुए दिखाई देंगे

लीजेंड्स लीग टी20 2022 इस साल सितंबर और अक्टूबर में खेली जाएगी। लीजेंड्स लीग टी20 का पहला सीजन ओमान में हुआ था जबकि दूसरा सीजन भारत में होगा। अब तक, टूर्नामेंट के आयोजकों ने इस टूर्नामेंट के लिए 50 दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट की घोषणा की है। वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), जैक्स कैलिस (Jacques Kallis), मिस्बाह-उल-हक, जोंटी रोड्स और अन्य जैसे बड़े नाम इस साल लीजेंड्स लीग टी20 में खेलते हुए दिखाई देंगे।

Advertisement

इन सभी खिलाड़ियों की उम्र 40 साल से कहीं ज्यादा है। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जिनकी उम्र 40 से कम है और वो टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। तो आज हम आपको उन 7 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिनकी उम्र 40 से कम है और लीजेंड्स लीग टी20 में हिस्सा ले रहे है।

1. मिचेल मैक्लेनाघन

मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनाघन (Mitchell McClenaghan) इस साल होने वाली एलएलसी टी20 में खेलेंगे। वो पावरप्ले और डेथ ओवरों में विकेट लेने के लिए जानें जाते हैं।

Advertisement

36 साल के मैक्लेनाघन के आईपीएल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 56 मैच खेले है और 8.49 के इकॉनमी रेट की मदद से 71 विकेट लिए है। वहीं उनके इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 29 मैच में न्यूजीलैंड को रिप्रेजेंट करते हुए 7.79 के इकॉनमी रेट के साथ 30 विकेट चटकाने में कामयाब रहे है।

2. क्रिस मपोफू

लीजेंड्स लीग टी20 में हिस्सा लेने वाले एक और 36 वर्षीय तेज गेंदबाज क्रिस मोपोफू (Chris Mpofu) इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल हो गए है। जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 32 मैच खेले है और 8.96 के इकॉनमी रेट की मदद से 33 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

Advertisement

3. धम्मिका प्रसाद

39 वर्षीया श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद (Dhammika Prasad) भी इस साल के लीजेंड्स लीग टी20 में खेलते हुए दिखाई देंगे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने एक मैच खेला है और 12.33 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किये है। हालांकि विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए है।

वहीं उन्होंने 21 टी20 मैच खेले है और 7.98 के इकॉनमी रेट की मदद से 19 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में सफल रहे है। इस दौरान बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 21 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है।

4. नमन ओझा

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा (Naman Ojha) ने पिछले साल लीजेंड्स लीग टी20 में शतक जड़ा था। ओझा की उम्र 39 साल हैं और वो एलएलसी में अपना दूसरा सीजन खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Advertisement

नमन के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 113 मैच खेले है और 118.35 के स्ट्राइक रेट के साथ 1554 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक देखने को मिले है।

5. इरफान पठान

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) एलएलसी के पहले सीजन में इंडियन महाराजा की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे। 37 वर्षीय ऑलराउंडर इस सीजन में भी खेलता हुआ दिखाई देगा।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 103 मैच खेले है और 120.4 के स्ट्राइक रेट से 1139 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 7.78 के इकॉनमी रेट से 80 विकेट लिए है।

Advertisement

6. यूसुफ पठान

इरफान पठान के बड़े भाई यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) 39 साल के हैं और इस साल लीजेंड्स लीग टी20 में खेलते हुए दिखाई देंगे। यूसुफ के आईपीएल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 174 मैच खेले है और 142.97 के स्ट्राइक रेट से 3204 रन बनाये है।

इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 13 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.4 के इकॉनमी रेट से 42 बल्लेबाजों को पवेलियन की रह दिखाई है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button