वो 7 भारतीय खिलाड़ी जो इंग्लैंड के खिलाफ पहले चार टेस्ट में टीम का हिस्सा थे लेकिन अंतिम टेस्ट का नहीं है
भारतीय टीम पिछले साल का बचा हुआ एकमात्र टेस्ट मैच 1 जुलाई से खेलेगी। भारतीय टीम इसके लिए इंग्लैंड पहुंच गयी है और प्रैक्टिस मैच खेलकर अपनी तैयारी मजबूत कर रही है।
भारत इस सीरीज में इस समय 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में भारत के सीरीज जीतने और ड्रा कराने की उम्मीद ज्यादा है। वो सीरीज हार नहीं सकते है जोकि भारतीय टीम के लिए अच्छी बात है। हालांकि इस बार टीम चुनते समय कुछ बदलाव किया गया है। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 7 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो पिछले दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा थे और अब नहीं है।
1) अजिंक्य रहाणे
इंग्लैंड के पिछले दौरे पर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भारतीय टीम की उपकप्तानी की भूमिका निभा रहे थे। इसके बाद उन्हें खराब फॉर्म के चलते साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया था। रहाणे इस समय हैमस्ट्रिंग चोट के चलते क्रिकेट से दूर है।
2) इशांत शर्मा
इस लिस्ट में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। वो पिछले साल लॉर्ड्स और हेडिंग्ले में खेले गए टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वो इस साल 1 जुलाई से होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है।
3) मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को भी पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर खेली गयी टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें चोट लग गयी थी और उनके रिप्लेसमेंट के रूप में केएल राहुल खेले थे। हाल ही में वो खराब फॉर्म से गुजर रहे है और भारतीय टीम से बाहर है।
4) ऋद्धिमान साहा
इस लिस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। वो पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए 4 टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन 5वें टेस्ट के लिए उन्हें नहीं चुना गया है। भारतीय टीम बैकअप विकेटकीपर के तौर पर आगे बढ़ चुकी हैं। उनकी जगह के एस भरत ने ले ली है और ऐसे में साहा की टीम में वापसी हो इसकी उम्मीद कम है।
5) अभिमन्यु ईश्वरन
बंगाल के इस युवा सलामी बल्लेबाज को बैकअप ओपनर के तौर पर पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर लेकर गए थे। हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) अभी टीम से बाहर है और अपने डेब्यू के इंतजार में है।
6) पृथ्वी शॉ
इस लिस्ट में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। इंग्लैंड दौरे पर कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण शॉ को टीम में शामिल किया गया था। हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। उसके बाद से वो टीम से बाहर चल रहे है।
7) सूर्यकुमार यादव
पृथ्वी शॉ की तरह दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav) को भी पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। हालांकि वो डेब्यू नहीं कर पाए थे। वो 5वें टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि वो बहुत जल्द टेस्ट में अपना डेब्यू कर सकते हैं।
5वें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गयी भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (चोट के कारण हुए बाहर) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।