भारतीय क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर्स के नए कप्तान रोहित शर्मा ने तमाम बातों और तथाकथित टिप्पणियों के बीच विराट कोहली के कप्तान के रूप में 5 वर्षों के कार्यालय की प्रशंसा की है।
रोहित शर्मा ने कहा है, विराट कोहली का ड्रेसिंग रूम के प्रत्येक सदस्य के लिए एक ही संदेश था कि, हमें हमारे द्वारा खेला जा रहा प्रत्येक मैच जीतना है। इससे इस बात का कोई मतलब नही है कि, हम कब, कहाँ और किन परिस्थितियों में किस टीम के खिलाफ खेल रहे हैं। क्योंकि, उन्हें सिर्फ टीम की जीत से मतलब था।
रोहित ने बीसीसीआई को दिए इंटरव्यू में स्वीकार किया है कि, आईसीसी ट्रॉफी एक ऐसी चीज है जिसे भारत लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद भी जीतने में कामयाब नही हो सका है। लेकिन उन्हें नहीं लगता कि इसमें कुछ गलत होने के कारण था। बल्कि, आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की हार का कारण टीम के द्वारा ही की गई कमियां थीं।
रोहित शेमा ने जोर देकर कहा है कि, उन्हें नहीं लगता कि साल 2013 के बाद से टीम इंडिया ने अपनी तैयारी में किसी भी तरह से कमी की है। टीम हर आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छी तरह से तैयार रही है। हाँ, यह निश्चित है कि, हम ट्रॉफी से कुछ दूर रह गए हैं। इसलिए, हमें इस पर और अधिक ध्यान देते हुए कार्य करना होगा।
रोहित ने अपने इस इंटरव्यू में विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा है कि, कोहली ने भारतीय टीम को एक ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया है जहां से पीछे मुड़कर देखना नामुमकिन है। टीम के साथ रहते हुए उन्होंने बीते पांच साल में हमेशा फ्रंट से लीड किया है। और, उनके अंदर प्रत्येक मैच जीतने का जुनून था। हमने उनकी कप्तानी में खेलते हुए बेहतरीन समय बिताया है।
भारतीय टीम के सीमित ओवर्स के नए कप्तान ने यह भी कहा कि, मैंने विराट की की कप्तानी में शानदार क्रिकेट खेला है और हर पल का लुत्फ उठाया है। और, आगे भी ऐसा ही होने वाला है। बतौर प्लेयर हमें अपनी टीम को आगे बढ़ाने का प्रयास करना होगा।
‘बाहर की बातचीत’ पर ध्यान नहीं दे रहे रोहित शर्मा
बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए इस इंटरव्यू ने उन सभी बातों पर एक तरह से विराम लगा दिया है। जो सोशल मीडिया सहित मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म्स में दिखाई दे रही थी। दरअसल, जिस तरह से विराट और रोहित के बीच नेतृत्व परिवर्तन हुआ है, उसके बाद से इन दोनों दिग्गज प्लेयर्स के बीच दरार की अटकलें लगाई जा रहीं थीं। लेकिन, रोहित ने कहा है कि, उन्हें ‘बाहर की बातचीत’ में कोई दिलचस्पी नही है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के बदलाव पर बोले सौरव गांगुली, अच्छी टीमों में नहीं होते अधिक कप्तान।
रोहित शर्मा का कहना है कि, कोई भी प्लेयर जब अपने देश के लिए क्रिकेट तो उस पर काफी दवाब होता है। क्योंकि, इस दौरान लोग आपके बारे में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह की बातें करते हैं। व्यक्तिगत तौर पर बतौर क्रिकेटर अपने खेल पर फोकस करना अधिक महत्वपूर्ण है। लोग क्या कह रहें उस पर ध्यान देना आवश्यक नहीं है। क्योंकि किसी की बात को कंट्रोल नही किया जा सकता। मैं यह बात पहले भी कई बार कह चुका हूँ और अब भी कह रहा हूँ। साथ ही यह मैसेज टीम के लिए भी है।
Goals & excitement 👍
Working with Rahul Dravid 👌@imVkohli's legacy as India's white-ball captain 👏#TeamIndia's new white-ball captain @ImRo45 discusses it all in this special feature for https://t.co/Z3MPyesSeZ 👍 👍AdvertisementWatch the full interview 🎥 🔽https://t.co/JVS0Qff905 pic.twitter.com/kFlqZxWh5t
— BCCI (@BCCI) December 13, 2021