आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी की तारीख धीरे-धीरे पास आती जा रही है। यह मेगा नीलामी 12-13 फरवरी को बैंगलोर में होनी है। इस नीलामी में निश्चित ही प्लेयर्स पर पैसों की बौछार होने वाली है। हालांकि, कुछ ऐसे भी प्लेयर्स हैं जो कई फ्रेंचाइजी के टारगेट पर हो सकते हैं। इन्हीं में से एक आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी हैं।
युजवेंद्र चहल ने हाल ही में रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर हुई बातचीत में बेहद मजेदार याद को ताजा किया है। युजवेंद्र चहल को आईपीएल 2014 में आरसीबी ने साइन किया था। उस दौरान वह एक यंग प्लेयर थे और आक्रमक रहते थे। हालांकि, कोहली के सामने वह नर्वस हो जाते थे।
मुझ पर गुस्सा करते थे कोहली: युजवेंद्र चहल
चहल ने अश्विन के हुई इस बातचीत में बताया है कि, ”मैंने आईपीएल 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ज्वाइन किया था। उस समय मैं काफी युवा था। लेकिन, फील्ड में कभी-कभी नर्वस हो जाता था। विराट कवर्स में फील्डिंग करते हुए बेहद आक्रामक थे। कभी-कभी गलती होने पर कोहली मुझ पर गुस्सा भी करते थे।”
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आगे बताया कि मैं कोहली के सामने इतना नर्वस रहता था कि गेंदबाजी करते हुए या विकेट लेने के बाद बल्लेबाज पर अपना गुस्सा दिखाता था। यहां तक कि कभी कभी वह बल्लेबाजों के पास जाकर भी कुछ कह देते थे।
चहल ने इस बातचीत में यह भी कहा कि, वह कभी-कभी इतने आक्रमक हो जाते थे कि कई बार मैच रेफरी ने कोच डेनियल विटोरी को भी उनकी शिकायत की थी। लेकिन, वह अपने एग्रेशन पर कंट्रोल नहीं कर पाए। चहल ने कहा कि, मैच रेफरी की शिकायत के बाद कोच विटोरी ने उन्हें एक ऐसी सलाह दी जो बेहद मजेदार थी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 100 से अधिक विकेट ले चुके स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस मजेदार सलाह के बारे में बताया कि ”फिर एक मैच में, मैंने कुछ बुरा कहा। तब, विटोरी सर मेरे पास आए और कहा, ‘यह अच्छा नहीं है, आपके पास क्षमता है लेकिन आप इस चीज को बदल सकते हैं। अगर आप विकेट लेने के बाद दौड़ना चाहते हैं तो आप कवर की तरफ दौड़िए। और जो भी कहना है विराट को कहिए उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी।”
मेगा नीलामी में बड़ी बोली हासिल कर सकते हैं चहल
यदि आईपीएल मेगा नीलामी में युजवेंद्र चहल की बात करें तो, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपरजाइंट्स समेत कई अन्य फ्रेंचाइजी इस अनुभवी स्पिनर को साइन करने की होड़ में दिखाई देंगीं। अब, देखना यह है कि, आईपीएल 2022 में चहल किस फ्रेंचाइजी से कितनी बड़ी बोली हासिल करते हैं।