आईपीएल 2022 का 24वां मैच मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हरा दिया है। हालांकि, इस जीत के बाद भी गुजरात के ऑल राउंडर विजय शंकर को सोशल मीडिया में ट्रोल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि, इस जीत के साथ गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में आठ अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है। गुजरात की टीम ने अभी तक इस सीजन में पांच मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ एक मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है जबकि बाकि सभी मैचों में उन्हें जीत मिली है।
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। कप्तान हार्दिक पांड्या की नाबाद 87 और अभिनव मनोहर की 43 रनों की बदौलत गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में नो विकेट पर 155 रन ही बना सकी। राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। उनके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 29, रियान पराग ने 18 और जेम्स नीशम ने 17 रन की पारी खेली। गुजरात की ओर से तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूशन और यश दयाल ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।
एक बार फिर फ्लॉफ हुए विजय शंकर
गुजरात टाइटंस ने आज के मैच में ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी खूब आलोचना की। अभी तक शंकर किसी मैच में भी अपनी प्रदर्शन से प्रभावित करने में असफल रहे हैं। इस मैच में भी उन्होंने सात गेंद खेलकर महज दो रन ही बना सके जिसके बाद ट्विटर पर उन्हें जमकर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया गया है।
चोट के बाद वापसी कर रहे विजय शंकर के पास इस बार खुद को साबित करने का सुनहरा मौका था लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे। शंकर दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और खराब शॉट खेलकर राजस्थान के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
इससे पहले विजय शंकर की जगह साईं सुदर्शन को टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था। लेकिन, विजय शंकर के खराब प्रदर्शन को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया है। आइये देखते हैं कुछ ट्वीट्स:::
कितनी बार बोला विजय शंकर को मत खिलाओ ।।।।।।।।।।।
Next match plz drop vijay— @jp (@jptiger3773) April 14, 2022
Advertisement
ये विजय शंकर क्रिकेट खेलता ही क्यों है ? https://t.co/5QUQvWAQFW
— Ex Cricketer (@exx_cricketer) April 14, 2022
Advertisement
विजयशंकर To हार्दिक पंड्या#GTVsRR #RRvGT pic.twitter.com/KrRoqgvWqG
— दीपक राठौड़ (@DIPAKRATHOD999) April 14, 2022
Advertisement
सिफारिश हो तो विजय शंकर जैसी… Ultimate…#IPL #GTvsRR pic.twitter.com/vCiTcFyr1P
— Gautam S (@GautamS35385497) April 14, 2022
Advertisement
सिफारिश हो तो विजय शंकर जैसी… Ultimate…#IPL #GTvsRR pic.twitter.com/vCiTcFyr1P
— Gautam S (@GautamS35385497) April 14, 2022
Advertisement
विजय शंकर जैसा खिलाड़ी धब्बा है गुजरात के लिए इन जैसे साधारण खिलाड़ी को आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में खिलाना क्या खरीदना भी समझ से परे है
Advertisement— Rafik Khan (@RafikKh61800597) April 14, 2022
@gujarat_titans अरे भाई इस विजय शंकर को किस आधार पर खिला रहे हो,और कोई बेटर नही है क्या टीम में? तेवतिया इतने जोरदार फ़ॉर्म में चल रहा है फिर भी लास्ट में दो चार बॉल खेलने भेजते हो,उसको ऊपर के क्रम में भेजो।
Advertisement— 🇮🇳꧁ पटेल ꧂🇮🇳 #३ह (@NBPatel83352257) April 14, 2022
@GujaratGiants ये विजय शंकर किसकी चिट्ठी है? निकालो उसको ये आईपीएल की टीम में भी नही चलेगा
Advertisement— Dr Punit Sharda (@DrPunitsharda) April 14, 2022
I always try my best not to say anything negative about any player. But Vijay Shankar you don’t deserve to be in extra also.
Advertisement— The Adventurous Bunny🏔 (@mountains_peace) April 14, 2022