IPLNews

गुजरात की जीत के बाद भी ट्रोल का शिकार हुए विजय शंकर, ट्विटर यूजर्स ने कहा ‘एक्स्ट्रा प्लेयर लायक भी नहीं’

पॉइंट टेबल पर टॉप में पहुंची गुजरात टाइटंस

आईपीएल 2022 का 24वां मैच मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हरा दिया है। हालांकि, इस जीत के बाद भी गुजरात के ऑल राउंडर विजय शंकर को सोशल मीडिया में ट्रोल किया गया है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि, इस जीत के साथ गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में आठ अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है। गुजरात की टीम ने अभी तक इस सीजन में पांच मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ एक मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है जबकि बाकि सभी मैचों में उन्हें जीत मिली है।

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। कप्तान हार्दिक पांड्या की नाबाद 87 और अभिनव मनोहर की 43 रनों की बदौलत गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में नो विकेट पर 155 रन ही बना सकी। राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। उनके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 29, रियान पराग ने 18 और जेम्स नीशम ने 17 रन की पारी खेली। गुजरात की ओर से तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूशन और यश दयाल ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।

एक बार फिर फ्लॉफ हुए विजय शंकर

गुजरात टाइटंस ने आज के मैच में ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी खूब आलोचना की। अभी तक शंकर किसी मैच में भी अपनी प्रदर्शन से प्रभावित करने में असफल रहे हैं। इस मैच में भी उन्होंने सात गेंद खेलकर महज दो रन ही बना सके जिसके बाद ट्विटर पर उन्हें जमकर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया गया है।

चोट के बाद वापसी कर रहे विजय शंकर के पास इस बार खुद को साबित करने का सुनहरा मौका था लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे। शंकर दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और खराब शॉट खेलकर राजस्थान के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

Advertisement

इससे पहले विजय शंकर की जगह साईं सुदर्शन को टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था। लेकिन, विजय शंकर के खराब प्रदर्शन को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया है। आइये देखते हैं कुछ ट्वीट्स:::

Advertisement

Related Articles

Back to top button