इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 15वां सीजन आधा हो चुका है। हालांकि, अब तक इस बात का पता नहीं है कि इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमें कौन सी होंगी। वास्तव में, यह आईपीएल का रोमांच ही है कि आखिरी लीग मैच तक यह जाकर क्लियर हो पाता है कि सीजन की टॉप 4 टीमें कौन सी हैं। बहरहाल, क्रिकेट के इस भारी भरकम खुमार के बीच एक और बात जो बहुत सारे क्रिकेट फैंस को जानना चाहिए। वह यह कि, आईपीएल जब शाम में शुरू होता है और अब दिन में यदि क्रिकेट को मिस कर रहे होते हैं तो आपको इससे जुड़ी कुछ फिल्में देखनी चाहिए।
आज के इस लेख में हम आपके लिए बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों के नाम लेकर आए हैं जो प्रत्येक क्रिकेट लवर को देखनी चाहिए। आइये एक नजर डालते हैं इस सूची पर:::
1.) लगान:
लगभग सभी क्रिकेट लवर्स लगान के बारे में जानते होंगे। यदि आपने अब तक लगान नहीं देखी है तो यह जरूर देखिए। वास्तव में, लगान ग्रामीणों के एक समूह से जुड़ी कहानी है जो तीन साल तक कर (लगान) का भुगतान करने से बचने के लिए अंग्रेजों खिलाफ क्रिकेट खेलते हैं। आमिर खान अभिनीत यह फ़िल्म क्रिकेट लवर्स को जरूर पसंद आएगी।
2.) एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी
एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी यह फ़िल्म देखने के बाद आपको धोनी के जीवन के संघर्षों के बारे में पता चल जाएगा। जैसे कि, आखिर धोनी छोटे से गांव में रहते हुए कैसे खेलते थे और फिर कैसे वह रेलवे में टिकट कलेक्टर बने और फिर धोनी के लिए माही से कैप्टन कूल तक का सफर कैसा रहा।
3.) इक़बाल:
एक मूक-बधिर तेज गेंदबाज पर आधारित, इकबाल एक ऐसी फिल्म है जो आपको मिस नहीं करनी चाहिए। श्रेयस तलपड़े द्वारा अभिनीत इस फ़िल्म में इकबाल को अपनी विकलांगता के कारण अस्वीकृति का सामना करना पड़ता है। लेकिन, इकबाल का संघर्ष और तेज गति से गेंदबाजी करने की क्षमता उसे भारतीय क्रिकेट टीम में जगह दिलाने में मदद करती है।
4.) अव्वल नंबर:
देव आनंद द्वारा डायरेक्ट की गई यह फ़िल्म ‘सो बैड, इट्स गुड’ सीरीज में आती है। दिलचस्प बात यह है कि क्रिकेट से जुड़ी यह एक और फ़िल्म है जिसमें आमिर खान क्रिकेट खेलते हुए नजर आए हैं। हालांकि, यह फ़िल्म आज के दौर के हिसाब से बिल्कुल अलग परिदृश्य में नजर आएगी। लेकिन, क्रिकेट लवर होने के कारण आपको यह फ़िल्म देखनी चाहिए।
5.) अजहर:
पूर्व भारतीय कप्तान के जीवन पर आधारित एक और फ़िल्म अजहर, यह फ़िल्म मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर आधारित है। इमरान हाशमी द्वारा अभिनीत इस फ़िल्म में मोहम्मद अजहरुद्दीन के पूरे क्रिकेट करियर का चरित्र चित्रण किया गया है। यदि आप अजहरुद्दीन के जीवन के बारे में जानते हुए क्रिकेट से जुड़ी कोई फ़िल्म देखना चाहते हैं तो अजहर आपके लिए एक परफेक्ट फ़िल्म है।