पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच गाले के मैदान में खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक लगाया। एक समय पाकिस्तान का स्कोर 85 रनों पर सात विकेट था और टीम काफी कठिन परिस्थिति में थी।
इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शतक लगाकर टीम को संभाला और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। आपको बता दें कि श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने पहली पारी में 222 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम खेल के दूसरे दिन लंच तक 104 पर सात विकेट गवां चुकी थी। इस समय तक मेहमान टीम श्रीलंका से 118 रन पीछे चल रही थी। बाबर के अलावा किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। बाबर ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के साथ मिलकर दसवें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की।
इसके अलावा बाबार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी शामिल हो गए। वह इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं। बाबर ने यह कारनामा महज 228 मैचों में किया है। वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज विव रिचर्डस इस सूची में शीर्ष पर हैं। बाबर से पहले इस सूची में हासिम आमला, ब्रायन लारा और जो रूट का नंबर आता है।
इसके अलावा बाबर यह कारनामा करने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी भी बने। इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 232 मैचों मे दस हजार अतंरराष्ट्रीय रन बनाया था।
बाबर के शतक के बाद ट्विटर पर आई प्रशंसकों की प्रतिक्रिया
मालूम हो कि बाबर ने अपने पिछले सात टेस्ट परियों में दो शतक और सात अर्धशतक लगाया है। आउट होने से पहले बाबर ने 244 गेंदों का सामना करते हुए 119 रनों की कप्तानी पारी खेली है। पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 218 रनों पर सिमट गई।
End of a great knock from Babar Azam, 85 for 7 to 218 for 10 – Babar scored 119 runs from 244 balls including 11 fours and 2 sixes. Take a bow, Babar. pic.twitter.com/ZoyT5BOGYg
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 17, 2022
Absolutely brilliant hundred by Babar Azam. Once again showing what a magnificent and skilful batter he is #SLvPAK #Cricket
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) July 17, 2022
#BabarAzam
G.O.A.T for a reason masha Allah
In such situation he did such job.
Undoubtedly he's the best batter of the world right now.
From 30s to 💯 with tail-enders
Wow
Masha Allah— ہارون الرشید 💚🇵🇰Afridian (@Haroon43863784) July 17, 2022
How do you even describe how good Babar Azam is?
Once again producing one of the most spectacular Test match knocks for @TheRealPCB. Deserves a century. #SLvPAK
— Nick Creely (@NCreely) July 17, 2022
Advertisement
Babar Azam is the only player in the world who is delivering top performances consistently in all three formats. Truly the best at the moment 👏 @babarazam258 #CricketTwitter
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) July 17, 2022
Advertisement
Terrific hundred from Babar Azam.
He is a player so good that I cannot even say this is his best hundred of the year.
Advertisement— Abhishek Mukherjee (@ovshake42) July 17, 2022