CricketNews

यहां जाने ऋषभ पंत ने डेविड विली की गेंद पर क्यों नहीं लगाया छठा चौका

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच मैनचेस्टर के मैदान पर खेला गया। इस मैच में भारत ने ऋषभ पंत की शानदार शतक और हार्दिक पांड्या की ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर मैच को जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया।

Advertisement

मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो सबको सोंचने पर मजबूर कर दिया। दरअसल खेल के 42वें ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली गेंदबाजी करने आए। तब भारत को जीत के लिए महज 24 रनों की जरूरत थी। और पंत तब 106 गेंदों में 100 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने विली के पांच गेंदों में लगातार पांच चौके लगाए और टीम को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया। छठे गेंद पर पंत ने एक रन लेकर अगले ओवर के लिए भी स्ट्राइक अपने पास रख लिया।

लेकिन इसमें सोंचने वाली बात यह है कि पंत, विली की अंतिम गेंद पर भी चौका लगा सकते थे लेकिन उन्होंने एक रन लेने का फैसला क्यों किया। इसके बाद अगले ओवर में जो रूट गेंदबाजी करने आए और पंत ने उनके पहले गेंद पर ही रिवर्स स्वीप लगाकर चौका हासिल किया और भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।

Advertisement

ऋषभ पंत ने डेविड विली की गेंद पर क्यों नहीं लगाया छठा चौका

इस जीत के बाद प्रशंसकों ने कई ट्वीट शेयर किया जिसमें कुछ लोगों ने यह लिखा कि ऐजबेस्टन टेस्ट को जो रूट ने भी रिवर्स स्वीप लगाकर जीता था तो वहीं मैनचेसटर वनडे में पंत ने भी उसी तरीके जीत हासिल की है।

Advertisement

एक ट्वटिर यूजर ने लिखा कि टेस्ट मैच के दौरान पंत, जो रूट की गेंद पर रिवर्स स्विप मारने के चक्कर में ही आउट हो गए थे। शायद यह वह कारण था कि पंत ने एक बार फिर जो रूट की गेंद को वही शॉट मारा और अपनी टीम के लिए जीत हासिल की।

पंत ने इस मैच में 113 गेंदों का सामना करते हुए 125 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 16 चौके और दो छ्क्के लगाए।

Advertisement

Related Articles

Back to top button