भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका में हैं। जहाँ, उसे तीन टेस्ट व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे का पहला यानी टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सुपर स्पोर्ट पार्क स्टेडियम सेंचुरियन में खेला जाएगा।
चूंकि, कोविड-19 यानी कोरोना वायरस के कारण किसी भी टीम को सीरीज से पहले क्वारंटाइन में रहना होता है। हालांकि, भारतीय टीम को तीन दिन के कठिन क्वारंटाइन की आवश्यकता नही थी। क्योंकि, टीम इंडिया अफ्रीका दौरे में जाने से पहले ही अपना क्वारंटाइन पूरा कर लिया था।
इसके अलावा, भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई एयरपोर्ट से जोहेन्सबर्ग के लिए बीसीसीआई द्वारा व्यवस्थित चार्टर विमान से उड़ान भरी थी। इसलिए, भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका के लिए बबल टू बबल ट्रांसफर था।
साथ ही, जिस रिसॉर्ट में भारतीय टीम ठहरी हुई है, उस पूरे रिसॉर्ट को केवल भारतीय खिलाड़ियों के लिए बुक किया गया है। जहाँ, किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश और निकास से को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। भारतीय टीम अगर चाहती तो सीधे अपना अभ्यास भी शुरू कर सकती थी, लेकिन स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच ने तय किया कि परिस्थितियों में बदलाव के कारण प्लेयर्स को हल्का प्रशिक्षण लेना चाहिए।
इसलिए, भारतीय टीम के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ फुटबॉल खेलते हुए नज़र आए। जिसमें मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल थे और वह कप्तान विराट कोहली के साथ काफी मस्ती करते दिख रहे थे।
भारतीय क्रिकेट टीम को इस हल्के अभ्यास सत्र के बाद निश्चित ही कड़े ट्रेनिंग सेशन से होकर गुजरना होगा। क्योंकि, टीम इंडिया दशकों से दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नही जीती है। इसलिए, कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच इस सीरीज को जीतकर अफ्रीका में जीत का सूखा खत्म करना चाहेंगे।
यही नहीं, अफ्रीका दौरा नए कोच राहुल द्रविड़ का पहला विदेशी दौरा होगा। घर में तो टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर हौसले बुलंद किए हैं। लेकिन, जिस तरह से कप्तान कोहली और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच तनातनी मची हुई है। उससे निश्चित ही मनोबल कमज़ोर हुआ होगा।
भारतीय टीम का लक्ष्य होगा दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीत
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच सिर्फ एक सप्ताह दूर है। और भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीकी परिस्थितियों के अभ्यस्त हैं, जबकि कुछ के लिए यह पहला अफ्रीकी दौरा है।
बॉक्सिंग डे मैच से पहले भारत की तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा आपस में अच्छी तरह से घुलना-मिलना भी है, सिर्फ इसलिए कि विवादास्पद समय के कारण टीम अभी नेतृत्व परिवर्तन के बाद से गुजर रही है।
यह भी पढ़ें:भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा; मस्ती करते नज़र आए कप्तान कोहली और अन्य प्लेयर।
चूंकि, इस समय होने वाली सभी टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। इसलिए भी टीम इंडिया सभी मैच जीतने की हर संभव कोशिश करेगी। बीसीसीआई द्वारा अपलोड किए गए बॉन्डिंग सेशन और हल्के फुटबॉल मैच का वीडियो भारतीय प्रशंसकों के लिए देखकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा होगा।
How did #TeamIndia recharge their batteries ahead of their first training session in Jo'Burg? 🤔
On your marks, get set & Footvolley! ☺️😎👏👌#SAvIND pic.twitter.com/dIyn8y1wtz
Advertisement— BCCI (@BCCI) December 18, 2021