जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम की कमान एक बार फिर शिखर धवन को दी गई है। जबकि, पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को एक बार फिर आराम दिया गया है। यह सीरीज एक कप्तान के रूप में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की लगातार दूसरी एकदिवसीय श्रृंखला होगी। इससे पहले हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज के विरुद्ध कप्तानी करते हुए क्लीन स्वीप किया है।
गौरतलब है कि, एशिया कप और अगले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम का ऐसा करते समय ऐसे कई नामों को जोड़ा गया है जो मेन इन ब्लू को इस सीरीज में एक नया आकार देगा। हालांकि, इस टीम के ऐलान में कई बड़े नामों को आराम भी दिया गया है। जिसमें से, विराट कोहली को आराम दिया जाना कई महत्वपूर्ण प्रश्न खड़े कर रहा है क्योंकि फैंस चाहते थे कि कोहली जिम्बाब्वे के विरुद्ध होने जा रही इस सीरीज का हिस्सा रहें।
टीम से बाहर किए गए अन्य बड़े नामों में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल है। चोट से उबरने के बाद वाशिंगटन सुंदर की टीम में वापसी हुई है जबकि राहुल त्रिपाठी को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक और मौका दिया गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज अपने नाम करने वाले शुभमन गिल और मिडिल आर्डर के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी टीम में रखा गया है। इसके अलावा, ईशान किशन को टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में स्थान दिया गया है। हालांकि, हो सकता है कि वह प्राथमिक विकेटकीपर के रूप में खेलते हुए दिखाई दें।
विराट कोहली को वनडे टीम से बाहर किए जाने के बाद ट्विटर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया:
विराट कोहली पिछले तीन वर्षों से फॉर्म में नहीं हैं और एक के बाद एक मुकाबले के साथ वह अपने फॉर्म से जूझते नजर आ रहे हैं। वास्तव में, विराट कोहली के फैंस यह चाहते थे कि वह जिम्बाब्वे के विरुद्ध इस सीरीज का हिस्सा रहें क्योंकि जिम्बाब्वे एक कमजोर टीम है। इस टीम के विरुद्ध खेलते हुए विराट के पास अपने फॉर्म में वापसी का एक मौका होता।
हालांकि, बीसीसीआई अपने इस विश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है कि विराट कोहली को आगामी प्रतियोगिताओं में भाग लेना है। इसलिए, उन्हें इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
कोहली को जिम्बाब्वे के विरुद्ध एकदिवसीय दौरे से बाहर करने के बारे में ट्विटर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आयी है। ट्विटर पर कुछ लोगों ने यह महसूस किया कि, कोहली को आराम दिया जाना ठीक है जबकि फैंस इस बात से काफी नाराज दिखाई दिए।
जिम्बाब्वे के विरुद्ध सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:
शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।
बाबर आजम थोड़े ही है जो रनों के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगा।
विराट कोहली का एक अपना स्टैंडर्ड है— Ro45 (@iPradeeppareek) July 30, 2022
विराट कोहली को बार-बार इग्नोर क्यों किया जा रहा है आप उन्हें मौका दीजिए पहले वेस्टइंडीज टूर से अब जिबांबे टूर से बाहर कर दिया जब इनके खिलाफ खेलेंगे कुछ रन बनेंगे या शतक भी लग सकता है। तो ?
— Monu Kumar (@MonuKum16257470) July 30, 2022
कब तक विराट कोहली को आराम दोगे उनको किसी कमजोर टीम के खिलाफ़ खेलने दो ताकि वो अपने फॉर्म में वापसी कर सके ये टीम सिलेक्टर को क्यों नहीं समझ नहीं आता है
— Satya Prakash Tiwari (@SatyaPr32355032) July 30, 2022
विराट कोहली को कब खिलाओगे ?
बाहर करने का इरादा है क्या ?
मानते है विराट बहुत बड़े प्लेयर है मगर उनको अब आराम की ज़रूरत नही है छोटी टीम के खिलाफ किसी भी बड़े प्लेयर को अब क्यों नही भेजा जाता है
दो तीन साल में इंडिया की कप्तानी ऐसे बदली जा रही है जैसे कप्तानी का ट्रायल चल रहा हो— Deepak Mishra (@DeepakM2k22) July 30, 2022
after seeing the squad for Zimbabwe tour Virat Kohli to BCCI selectors : pic.twitter.com/rXgd9JWKfe
— Anonymous9726 (@Anonymous97261) July 30, 2022
Rest Rest what's is
This Virat Kohli fan
Vs Zimbabwe ODI series
#BCCI #ViratKohli @imVkohli— Aman Banger (@AmanBanger99) July 30, 2022
Did people really think #ViratKohli would go to Zimbabwe? #ZIMvIND #CricketTwitter
— Vishesh Roy (@vroy38) July 30, 2022
Updates regarding India's squad against Zimbabwe:- (According to PTI)
•Virat Kohli was never supposed to play in Zimbabwe & he directly play Asia Cup.
•KL Rahul miss because of hamstring Injury.
•Other senior players given two week rest ahead of Asia Cup.#TeamIndia— Kumar Gourav (@TheKumarGourav) July 30, 2022
Advertisement
Rohit, Pant, Bumrah, Bhuvi, Jadeja, Shami rested, Virat kohli dropped against Zimbabwe.
KL also not included in the squad,Deepak chahar back in the ODI squad after long time.#cricketchallenge #TeamIndia #ViratKohli
Advertisement— Tauqeer Speaks Cricket (@TSpeaksCricket) July 30, 2022
Highlights of India's ODI squad against Zimbabwe series:-
Advertisement•Virat Kohli will not play this series.
•Shikhar Dhawan to lead.
•KL Rahul will not play.
•Rohit, Pant, Bhuvi, Shami, Bumrah rested.
•Maiden ODI call up for Rahul Tripathi.
•Deepak Chahar and Sundar returns.— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 30, 2022
Virat kohli isn't selected on zimbabwe tour pic.twitter.com/54R5vTO6T1
— Abhinash (@Abhi_meme) July 30, 2022