न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी 20 सीरीज के तीनों मैचों में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराते हुए सीरीज अपने नाम कर ली है। इस सीरीज के अंतिम मैच में रोहित शर्मा के अर्धशतक और अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी के बल पर तीसरा मैच जीतते हुए भारत ने सीरीज क्लीन स्वीप कर ली है।
टी 20 सीरीज में बाद जहां टीम इंडिया के हौसले बुलंद होंगे वहीं टेस्ट क्रिकेट की विश्वविजेता न्यूजीलैंड भी अब टेस्ट सीरीज के लिए कमर कस रही होगी। दरअसल, न्यूजीलैंड के भारत दौरे का पहला चरण यानी टी 20 सीरीज समाप्त हो चुकी है। और, अब दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर से ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम कानपुर में खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों के लिए ये टेस्ट मैच बेहद ही अहम होंगे। खासतौर से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से। इस दोनों मैचों में भारत को ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करनी होगी। इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस टेस्ट सीरीज में रहाणे कप्तानी पारियाँ खेलते हुए शतक जड़ सकते हैं।
आज जब हम टेस्ट क्रिकेट की बात करते हुए अजिंक्य रहाणे के शतक की बात कर रहे हैं। तब आइये एक नज़र डालते हैं उन तीन भारतीय बल्लेबाजों पर जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक हैं।
1.) कपिल देव:
भारत को पहली बार क्रिकेट विश्वकप विजेता बनाने वाले कपिल देव एक ऑल राउंडर की हैसियत से अपनी टीम की सबसे बड़ी ताकत थे। वह एक बेहतरीन गेंदबाज उन्होंने के साथ टॉप क्लास बल्लेबाज भी थे। कपिल की धारदार तेज गेंदबाजी और धुंआधार बल्लेबाजी विपक्षी टीम को पस्त करने के लिए काफी थी।
साल 1982 में कपिल देव शानदार फॉर्म से गुजर रहे थे।इस दौरान वह एक के बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे थे। इसी वर्ष उन्होंने, पाकिस्तान के साथ हुए टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक जड़ा था। कपिल ने उस मैच में वर्तमान टी 20 क्रिकेट की तरह मात्र 30 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया था। कपिल देव का यह अर्धशतक भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक है। कपिल देव के इस अर्धशतक को 40 साल हो गए हैं, लेकिन यह रिकॉर्ड अब तक नहीं टूटा है.
2.) शार्दुल ठाकुर:
शार्दुल ठाकुर इस सूची में प्रवेश पाने वाले नए खिलाड़ी हैं। उन्होंने इसी वर्ष सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में यह अर्धशतक जड़ा था। वास्तव में, शार्दुल का यह अर्धशतक ऐसी परिस्थिति में आया था जब भारतीय खेमा चिंता से भर चुका था।
भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर उस समय बल्लेबाजी करने आए थे। जब टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर लड़खड़ाकर पवेलियन लौट चुका था और स्कोर था महज 117 रन जबकि चोटी के 6 बल्लेबाज आउट हो चुके थे।
इस मैच में शार्दुल की शानदार बल्लेबाजी ने न केवल भारत को मैच में वापसी कराई बल्कि इंडिया की जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी। इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने मात्र 31 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए इंग्लैंड में इयान बॉथम के सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था।
3.) वीरेंद्र सहवाग:
साल 2008 में भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग बेहद शानदार फॉर्म में थे। वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद सहवाग के हौसले पहले ही बुलन्द थे। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने जीत दर्ज करने के लिए भारत के सामने 387 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया था।
इस बड़े का लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारत को मजबूत शुरुआत की आवश्यकता थी। और, हुआ भी यही। एक छोर से वीरेंद्र सहवाग और दूसरी ओर से गौतम गंभीर रनों की बरसात में जुट गए थे। इस मैच में वीरू के बल्ले से 68 गेंदों में 83 रन निकले थे। जबकि इससे पहले वह 32 गेंदो में अपना अर्द्धशतक पूरा कर चुके थे। यह भारत के लिए किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है।