CricketFeature

3 खिलाड़ी जो सीएसके में रविंद्र जडेजा की जगह ले सकते हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक रविंद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स का रिश्ता फिलहाल पटरी से उतर गया है। दोनों के बीच कोई भी संपर्क नहीं है। इसे देखकर ऐसा लगता है कि दोनों दोनों पार्टियां आईपीएल 2023 से पहले अलग हो सकती हैं।

Advertisement

हालांकि कुछ ऐसी भी फ्रेंचाइजी है जो जडेजा को अपनी टीम में शामिल करने के लिए दिलचस्पी दिखा सकती हैं। वहीं चेन्नई के लिए इस स्टार ऑलराउंडर का रिप्लेस ढूंढ़ना काफी मुश्किल हो सकता हैं। इसी चीज को लेकर तो आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो चेन्नई की टीम में जड्डू की जगह ले सकते हैं।

1) बेन स्टोक्स

वनडे से संन्यास लेने के अपने फैसले से बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने साफ कर दिया है कि वह भविष्य में टी20 लीग में हिस्सा लेंगे। वह 2022 में आईपीएल में नहीं खेले थे लेकिन अगले सीजन में उनके एक्शन में लौटने की संभावना है। वह जिस तरह का क्रिकेटर है, उन्हें कई टीमें अपने साथ जोड़ने की इच्छुक होंगी। ऐसे में चेन्नई फ्रेंचाइजी जडेजा के रिप्लेसमेंट के रूप में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को अपने साथ जोड़ सकती हैं।

Advertisement

उनके आने से टीम को मजबूती मिलेगी। स्टोक्स के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 43 मैच खेले है और 134.5 के स्ट्राइक रेट की मदद से 920 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और दो अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.56 के इकॉनमी रेट की मदद से 28 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में कामयाबी हासिल की है।

2) शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो सीएसके में रविंद्र जडेजा की जगह ले सकते हैं। बांग्लादेश के क्रिकेटर को आईपीएल के पिछले सीजन में कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला था, लेकिन अगले साल मिलना चाहिए। मिचेल सेंटनर सीएसके के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में फ्रेंचाइजी शाकिब को टारगेट कर सकती हैं।

शाकिब के बल्लेबाजी स्किल्स का टॉप आर्डर में सबसे अच्छा उपयोग किया जाता है, जिस पर सीएसके के खिलाड़ियों का कब्जा है। अगर फ्रेंचाइजी शाकिब को वहां समायोजित कर सकती है, तो यह एक अच्छी डील होगी। शाकिब के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 71 मैच खेले है और 124.49 के स्ट्राइक रेट की मदद से 793 रन बनाये है। इस दौरान वो 2 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.44 के इकॉनमी रेट की मदद से 63 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

Advertisement

3) शुभांग हेगड़े

कर्नाटक का यह युवा कुछ समय से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ नेट बॉलर के रूप में है। हालांकि वह आईपीएल 2022 में फ्रेंचाइजी के साथ नहीं थे, लेकिन शुभांग हेगड़े ( Shubhang Hegde) एक बेहतरीन ऑलराउंडर बनने के लिए खुद पर काम कर रहे हैं। मौजूदा केएससीए महाराजा टी20 ट्रॉफी में खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में है। फिलहाल, वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

वह अभी भी अनुभवहीन है लेकिन खिलाड़ी में वह क्षमता है जिसका उपयोग भविष्य में किया जा सकता हैं। हेगड़े ने अभी तक 4 लिस्ट ए मैच खेले है और 38.33 के औसत की मदद से 3 विकेट अपने नाम किये है। इसके अलावा उन्होंने एक फर्स्ट क्लास मैच भी खेला है जिसमें उन्होंने 22.75 के औसत की मदद से 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button