CricketNews

ICC FTP के तहत भारतीय टीम के 2023 से 2027 तक के सभी मैचों की पूरी जानकारी

क्रिकेट फैंस पर अगले कुछ सालों में क्रिकेट का जबरदस्त खुमार चढ़ने वाला है। 2022 के खत्म होने के बाद 2023 से 2027 तक क्रिकेट के एक्शन का कार्यक्रम तैयार हो चुका है। आईसीसी ने 2023 से 2027 तक का फ्यूचर टूर प्रोग्राम जारी कर दिया है, जिसमें मेंस इंटरनेशनल क्रिकेट का जबरदस्त मनोरंजन होने वाला है।

Advertisement

आईसीसी ने फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की यह साईकिल पेश की है। इसमें प्रमुख 12 टीमों के कुल 777 मैच रखे गए हैं। इस मेंस क्रिकेट साईकिल में  कुल 173 टेस्ट, 281 वनडे और 323 टी20 इंटरनेशनल मैचों को रखा गया है। पिछले आईसीसी फ्यूचर ट्यूर प्रोग्राम में मैचों की संख्या 694 थी, लेकिन इस बार 83 मैचों का इजाफा किया गया है।

भारतीय टीम खेलेगी ढेर सारे मैच

आईसीसी के मेंस एफटीपी के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के शेड्यूल पर भी फैंस की खास नजरें हैं। जिसमें टीम इंडिया 2023 से 2027 के बीच तीनों फॉर्मेट में कुल 141 मैच खेलेगी। जिसमें 38 टेस्ट, 42 वनडे और 61 टी20 मैचों को शामिल किया गया है।

Advertisement

भारत के शेड्यूल में वनडे मैचों में खासी कमी आयी है, जो 12 टीमों में सबसे कम मैच खेलने वाली नीचे से दूसरी टीम है। भारत के कम मैच केवल दक्षिण अफ्रीका के ही हैं।

वहीं इस एफटीपी में भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत अब 4 की बजाय 5 टेस्ट मैच कर दिए गए हैं। वहीं भारत अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा।

भारत अगले साल अपने साइकिल की शुरुआत वेस्टइंडीज दौरे से करेगी। इसके बाद टीम का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहेगा और लगातार रोमांच का सिलसिला जारी रहेगा।

Advertisement

आइये नजर डालते हैं भारत के FTP पर

2023

वेस्टइंडीज – 2 टेस्ट, 3 वनडे, 3 टी20 , जुलाई (अवे)

ऑस्ट्रेलिया – 3 वनडे, सितंबर(होम)

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया – 5 टी20, नवंबर (होम)

दक्षिण अफ्रीका – 2 टेस्ट, 3 वनडे, 3 टी20, दिसंबर (अवे)

2024

Advertisement

इंग्लैंड – 5 टेस्ट, जनवरी (होम)

श्रीलंका – 3 वनडे, 3 टी20, जुलाई (अवे)

बांग्लादेश – 2 टेस्ट, 3 टी20, सितंबर (होम)

Advertisement

न्यूजीलैंड – 3 टेस्ट, अक्टूबर (होम)

ऑस्ट्रेलिया – 5 टेस्ट, नवंबर (अवे)

2025

Advertisement

इंग्लैंड – 3 वनडे, 5 टी20, जनवरी (होम)

इंग्लैंड – 5 टेस्ट, जून-जुलाई (अवे)

बांग्लादेश – 3 वनडे, 3 टी20, अगस्त (अवे)

Advertisement

वेस्टइंडीज – 2 टेस्ट, अक्टूबर (होम)

ऑस्ट्रेलिया – 3 वनडे, 5 टी20 अक्टूबर-नवंबर (अवे)

दक्षिण अफ्रीका – 2 टेस्ट, 3 वनडे, 5 टी20, नवंबर-दिसंबर (होम)

Advertisement

2026

न्यूजीलैंड – 3 वनडे, 5 टी20, जनवरी (होम)

अफगानिस्तान – 1 टेस्ट, 3 वनडे, जून (होम)

Advertisement

इंग्लैंड – 3 वनडे, 5 टी20, जुलाई (अवे)

श्रीलंका- 2 टेस्ट, अगस्त (अवे)

अफगानिस्तान – 3 टी20, सितंबर (अवे)

Advertisement

वेस्टइंडीज – 3 वनडे, 5 टी20, सितंबर (होम)

न्यूजीलैंड- 2 टेस्ट, 3 वनडे, 5 टी20, अक्टूबर (अवे)

श्रीलंका – 3 वनडे, 3 टी20, दिसंबर(होम)

Advertisement

2027

ऑस्ट्रेलिया – 5 टेस्ट, जनवरी-फरवरी (होम)

Advertisement

Related Articles

Back to top button