CricketFeature

भारत यूएई में तीन बार कर चुका है एशिया कप का खिताब अपने नाम

एशियाई देशों में क्रिकेट संबंध को बढ़ावा और खेल के विकास के लिए साल 1983 में एशियन क्रिकेट काउंसिल की स्थापना की गई थी। इसके बाद साल 1984 में यूएई में पहली बार एशिया कप का आयोजन किया गया था।

Advertisement

टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में इसलिए किया गया था क्योंकि काउंसिल की ऑफिस यूएई में स्थापित की गई थी। साल 2022 में होने वाले एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में होने वाला था हालांकि देश में आर्थिक संकट के कारण अब इस प्रतियोगिता को यूएई में आयोजित किया जाएगा।

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। और इसके साथ ही आगामी टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार भी है। मालूम हो कि भारत यूएई में तीन बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुका है।

Advertisement

एशिया कप- 1984

जब शारजाह की बात होती है तो, इस मैदान के पास सबसे अधिक वनडे मैच आयोजित करने का रिकॉर्ड है। इस मैदान पर सबसे पहला मैच साल 1984 में खेला गया था।

वह श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच इस प्रतियोगिता का पहला मैच था। यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला गया था। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम ने हिस्सा लिया था। इस तीन टीमों की प्रतियोगिता को सुनिल गावास्कर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अपने नाम किया था।

एशिया कप – 1995

एशिया कप का पांचवा संस्करण यूएई में खेला गया था। यह दूसरी बार था जब एशिया कप को अरब देश में अयोजित किया गया था। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका के अलावा बांगलादेश की टीम ने भी इस टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी पेश की थी। एशिया कप के पहले संस्करण की तरह ही इस टूर्नामेंट को भी राउंड रॉबिन प्रारूप में आयोजित किया गया था। चार देशों की इस प्रतियोगिता में भारत और श्रीलंका की टीम फाइनल में पहुंची थी।

Advertisement

फाइनल मुकाबले में तब के भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरउद्दीन ने नाबाद 90 की शानदार पारी खेल कर टीम को एशिया कप का खिताब जिताया था।

एशिया कप – 2018

इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होने वाला था लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती परेशानी को देखते हुए इस प्रतियोगिता को यूएई में आयोजित करने का फैसला किया गया।

इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांगलादेश, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग की टीम भी शामिल थी। इस टूर्नामेंट में सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया था। दोनों ग्रुप से दो-दो टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई इसके बाद दो टीमों के बीच फाइनल का आयोजन किया गया।

Advertisement

फाइनल में क्वालीफाई करने वाली दो टीम भारत और बांगलादेश थी। इस टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा के कंधो पर थी। भारत ने यह मुकाबला तीन विकेट से जीत कर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था।

Related Articles

Back to top button