FeatureIPLNews

हार्दिक के टॉप स्कोरर बनते ही बटलर ने हटाई ऑरेंज कैप तो ट्विटर पर आये जबरदस्त रिएक्शन

आईपीएल 2022 का 24 वां मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। इस मैच में गुजरात ने राजस्थान को 37 रन से हरा दिया। इस मैच गुजरात के कप्तान हार्दिक ने 8 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन की पारी खेली।

Advertisement

हार्दिक ने इस मैच में में अभिनव मनोहर के साथ चौथे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। जिसमें मनोहर ने 28 गेंदों पर 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 43 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की मदद से गुजरात 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 192 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा था। राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन और रियान पराग ने एक-एक विकेट लिए।

43 रन की पारी खेलने वाले अभिनव मनोहर ने पहली पारी के बाद ब्रॉडकास्टर्स से कहा, “विकेट अच्छा है। पुरानी गेंद को हिट करना थोड़ा आसान लगता हैं। हमें कोशिश करनी होगी और जल्दी कुछ विकेट हासिल करने होंगे। उन्होंने (पांड्या) मुझसे कहा कि खेल को 12वें ओवर तक पहुंचने देना चाहिए, तब तक ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहिए। यह मुश्किल था। विकेट थोड़ा धीमा हो रहा है, खासकर स्पिनरों के लिए।”

Advertisement

हार्दिक ने इस मैच सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में जोस बटलर को पछाड़ा दिया था तो उसके तुरंत बाद जोस ने तुरंत ऑरेंज कैप उतार दी थी। इस चीज को लेकर ट्विटर पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे है।

बटलर ने इसी मैच में फिर अपने नाम की ऑरेंज कैप

हालांकि इसी मैच में बाद में जोस बटलर ने 24 गेंद में 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रन की बेहतरीन पारी खेलते हुए दोबारा ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली। जोस के नाम इस समय 5 मैचों में 152.8 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट की मदद से 272 रन दर्ज है। वहीं हार्दिक ने इतने ही मैचों में 136.52 के स्ट्राइक रेट की मदद से 228 रन बनाये है और वो दूसरे स्थान पर मौजूद है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button