24 अप्रैल रविवार को सचिन तेंदुलकर 49 साल के हो गए थे। मास्टर ब्लास्टर को दुनिया के कोने-कोने से जन्मदिन की शुभकामनाएं मिली। वहीं वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, युवराज सिंह, विराट कोहली ने भी सोशल मीडिया के जरिये इस दिग्गज को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
इस बीच इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने सचिन तेंदुलकर के 49वें जन्मदिन पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्रोल किया। तस्वीर में सचिन आउट होने के बाद क्रीज से बाहर चले जाते हैं और इंग्लैंड के खिलाड़ी इस दौरान जश्न मना रहे हैं। तस्वीर के साथ बार्मी आर्मी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे लिटिल मास्टर।” यह ट्वीट फैंस को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने बार्मी आर्मी को जमकर लताड़ लगाई।
वहीं आईसीसी ने भी तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने इस दिग्गज क्रिकेटर की तस्वीर ट्विटर शेयर करते हुए लिखा, “भारत के अब तक के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक लेकिन कभी-कभी एक मनोरंजक गेंदबाज भी। जन्मदिन मुबारक हो सचिन तेंदुलकर।”
तेंदुलकर ने मजाकिया अंदाज में इसका जवाब देते हुए कहा, “विकेट लेना रन बनाने के समान ही मजेदार था। शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।”
Taking wickets was equally fun as scoring runs 😜 Thanks for the wishes!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 27, 2022
Advertisement
इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के नाम दर्ज है 34 हजार से ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले है और 53.79 के बेहतरीन औसत के साथ 15921 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 51 शतक, 6 दोहरे शतक और 68 अर्धशतक लगाए है। वहीं उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 54.17 की औसत से 46 विकेट लिए है।
वहीं सचिन के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत को 463 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 44.83 के औसत की मदद से 18426 रन बनाये है। इस दौरान मास्टर ब्लास्टर ने 1 दोहरा शतक, 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5.1 के इकॉनमी रेट से 154 विकेट अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 विकेट भी लिए है। उन्होंने पहली बार 5 विकेट 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और दूसरी बार 5 विकेट 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ लिए थे।