इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा जितना जलवा कैरिबियाई प्लेयर्स का रहा है उतना किसी अन्य का कभी नही रहा है। उन्हीं में से एक हैं वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो, जो आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए दिखाई दिए हैं।
कैरिबियाई प्लेयर ड्वेन ब्रावो ने हाल ही में समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए स्वीकार किया है कि, अगर भारत में उनके फैंस की संख्या इतनी अधिक नही होती तो वह आज जितने व्यवसायिक और सफल नही हो पाते।
आईसीसी टी20 विश्वकप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके ब्रावो, इन दिनों केवल एक स्वतंत्र टी20 और टी10 क्रिकेटर नहीं हैं बल्कि वह संगीत की दुनिया में भी लगातार आगे बढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं, ब्राबो ने अपनी एक क्लॉथिंग लाइन ‘डीजेबी47 फैशन लेबल’ भी लांच की है, जिसके जल्द ही भारत में भी स्टोर खुलेंगे।
ड्वेन ब्रावो ने अपनी इस बातचीत में, भारत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “यह मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं आज भारत के बिना आधा ब्रांड भी होता। यह एक सच्चाई है और मैं भारत का आभार जताना चाहता हूं, जो मेरे घर से बहुत दूर है। मुझे यहां के लोगों से जो प्यार मिला है इसलिए निश्चित रूप से मेरे दिल के बहुत करीब है। यही कारण है कि जब मैं संगीत या क्रिकेट की बात करता हूं, तो उसमें हमेशा भारतीय उपस्थिति होती है।”
भारत में ड्वेन ब्रावो की पहचान वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर के रूप में होने से कहीं अधिक एक ऐसे प्लेयर्स के रूप में है जो इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हैं। इतना ही नहीं, वह अपने क्रिकेट कौशल के अलावा अन्य मनोरंजक तरीकों से भी फैंस के बीच में अच्छी खासी लोकप्रियता रखते हैं। वह यूट्यूब पर म्यूजिक वीडियोज के लिए भी जाने जाते हैं जिनमें अधिकांश व्यूज भारत से ही थे।
ब्रावो ने अपनी इस बातचीत में यह भी कहा कि, ”हर क्रिकेटर का सपना है कि क्रिकेट ओलंपिक में शामिल हो और टी10 को इसमें शामिल किया जा सकता है। सबको इसकी उम्मीद है कि जल्द ही क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा बन सकता है।”
ड्वेन ब्रावो को आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने नहीं किया है रिटेन
उल्लेखनीय है कि, ड्वेन ब्रावो को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स द्वारा रिटेन नहीं किया गया है। इसलिए, इस बात की सबसे अधिक संभावना है कि वह मेगा नीलामी में बड़ी बोली आकर्षित करते हुए दिखाई देंगे।साथ ही, ऐसा भी संभव है कि, मेगा नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स ही उन्हें ट्रेड करते हुए दिखाई दे।
यह भी पढ़ें: वो खिलाड़ी जिन्होंने टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक ट्रॉफियां जीती हैं।
ड्वेन ब्रावो ने इस बातचीत में यह भी कहा कि, “मैं 100 फीसदी नीलामी में उतरूंगा। मुझे नहीं पता कि मैं किस टीम का हिस्सा हो सकता हूँ, साथ ही मुझे यह भी नहीं पता है कि सीएसके द्वारा मुझे खरीदा जाएगा या नहीं। हालांकि, मुझे दूसरी टीम में भी ले सकती हैं, क्योंकि मैं मेगा नीलामी में हूं।”