CricketFeature

क्रिकेट इतिहास में 5 सर्वश्रेष्ठ फेयरवेल्स के बारे में जानिये

हर क्रिकेटर जब अपने देश के लिए करियर की शुरुआत करता है तो उसका सपना होता है जब वो अपने खेल से संन्यास ले तो उसका फेयरवेल अच्छे तरीके से हो। हमने देखा भी है कुछ क्रिकेटरों को सम्मानजनक फेयरवेल मिला है।

Advertisement

हालांकि सभी का यह सपना पूरा नहीं हो पाता। तो आज हम आपको उन 5 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और जब उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा तो उन्हें शानदार फेयरवेल मिला।

5. माइकल हसी

इस लिस्ट में 5वें स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल हसी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2013 में ऑस्ट्रेलिया के 3-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद संन्यास ले लिया था। तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच जीतने के बाद पीटर सिडल और मिचेल जॉनसन ने हसी को एससीजी कंधों पर बिठाकर मैदान के चारों और घुमाया। इस मैच में हसी ने 25 और 27* रन की पारी खेली थी।

Advertisement

हसी ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 79 टेस्ट मैच खेले है और 51.53 के बेहतरीन औसत के साथ 6235 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 29 अर्धशतक लगाए है।

4. तिलकरत्ने दिलशान

दिलशान 30 साल की उम्र पार करने के बाद ही टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर पाए थे। उन्होंने अपने करियर में 87 टेस्ट मैच खेले है और 40.99 की औसत के साथ 5492 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक और 23 अर्धशतक देखने को मिले है। दिलशान ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेली जिसमें श्रीलंका ने मार्च 2013 में 1-0 से जीत हासिल की थी।

दिलशान के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 330 मैच खेले है और 39.27 की औसत के साथ 10290 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 47 अर्धशतक देखने को मिले है। इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका को 80 टी20 इंटरनेशनल मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 120.47 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1889 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 1 शतक और 13 अर्धशतक दर्ज है।

Advertisement

3. महेला जयवर्धने

श्रीलंका के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 149 टेस्ट मैच खेले है और 49.85 के शानदार औसत के साथ 11814 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 34 शतक, 7 दोहरे शतक, एक तिहरा शतक और 50 अर्धशतक लगाए है। उन्होंने अपना आखिरी मैच 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था और अपनी आखिरी पारी में उन्होंने 54 रन की पारी खेली थी। श्रीलंका ने ये सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली थी।

आखिरी टेस्ट मैच के बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों ने उन्हें कंधों पर बिठाकर मैदान के चारों और घुमाया। यह इस दिग्गज खिलाड़ी को विदाई देने का बहुत अच्छा तरीका है।

2. जैक कैलिस

जैक्स कैलिस ने अपने अंतिम पांच टेस्ट में सिर्फ एक अर्धशतक और सात विकेट लेकर अपने फेयरवेल टेस्ट में कदम रखा। वह उस टीम का हिस्सा थे जिसने घर से दूर पाकिस्तान को 1-1 से ड्रॉ कराया था। उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीकी टीम ने 1-0 से जीत हासिल की थी।

Advertisement

कैलिस ने 2013 में डरबन में भारत के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट में 115 रन की शतकीय पारी खेली थी। अफ्रीका ने यह मैच 10 विकेट से अपने नाम कर लिया था। इस दिग्गज ऑलराउंडर ने 166 टेस्ट मैच खेले है और 55.37 के बेहतरीन औसत के साथ 13289 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 32.65 की औसत के साथ 292 विकेट चटकाए है।

1. सचिन तेंदुलकर

सचिन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ नवंबर 2013 में खेला था। इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने अपने आखिरी मैच में 74 रन की पारी खेली थी।

सचिन ने अपने करियर में सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच खेले है और 53.79 के बेहतरीन औसत के साथ 15921 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 51 शतक, 6 दोहरे शतक और 68 अर्धशतक लगाए है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button