आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में भारत पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर काबिज है जबकि पाकिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर है। भारत ने पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल तक का सफर तय किया था जहां उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
22 जुलाई, 2022 तक, भारत और पाकिस्तान दोनों के पास आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 साइकिल में छह-छह मैच बचे हुए है। अच्छी बात यह है कि दोनों टीमों की किस्मत उन्हीं के हाथ में है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका एक चुनौती पेश करेंगे, लेकिन अगर वे अपने सभी मैच जीत जाते हैं, तो भारत या पाकिस्तान आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बना लेंगे।
क्रिकेट जगत के कई सदस्य भारत और पाकिस्तान के बीच एक टेस्ट देखना चाहते हैं। फैंस को इन दोनों प्रबल विरोधियों के बीच मैच देखें हुए 15 साल हो चुके हैं। यह संभव है, और आज हम आपको उस सिनेरियो के बारे में बताएंगे जिस वजह से इन दोनों देशों के बीच टेस्ट मैच हो सकता हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल कैसे हो सकता है?
South Africa's points percentage if they lose at least 3 of their remaining 8 matches: 66.67%
So if
Ind beat Ban 2-0
Ind beat Aus 4-0
Pak beat NZ 2-0
Pak beat ENG 2-1
Pak beat SL in Galle next week
Aus beat SA 3-0AdvertisementIndia vs Pakistan World Test Championship Final!
— Vinay Chhabria (@vinay_cricket) July 20, 2022
पाकिस्तान को अपने शेष छह मैचों में से कम से कम पांच मैच जीतने होंगे, जबकि भारत को बांग्लादेश को 2-0 से और ऑस्ट्रेलिया को घर में 4-0 से हराना होगा। अगर ये दोनों चीजें होती हैं तो ऑस्ट्रेलिया प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी। दक्षिण अफ्रीका को अपने बचे हुए आठ मैचों में से कम से कम तीन हारने होंगे।
अफ्रीका के मैच तीन इंग्लैंड के खिलाफ, तीन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और दो वेस्टइंडीज के खिलाफ हैं। अगर दक्षिण अफ्रीका तीन हार जाता है, तो फैंस रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम और बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर मैच होते हुए देख सकते हैं।
पाकिस्तान टीम की बात की जाए तो वो इस समय श्रीलंका दौरे पर है और दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुके हैं। सीरीज का दूसरा मैच
गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।