CricketNews

माइकल ब्रेसवेल ने टी20 में हैट्रिक लेकर इस कारनामें को दिया अंजाम

न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच बुधवार को बेलफास्ट में दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में में न्यूजीलैंड ने 88 रनों से जीत दर्ज की। आयरलैंड की टीम 180 रनों का पीछा करते हुए 14 ओवरों के भीतर 91 पर ऑल आउट हो गई।  इस मैच में न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल ने शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियों में आ गए। इसके साथ ही उन्होंने एक ऐसा इतिहास रचा जो अभी तक टी20 क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका है।  ब्रेसवेल ने टी20 क्रिकेट में हैट्रिक लेकर एक नया कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर लिया।

Advertisement

दरअसल,  आयरलैंड के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले ब्रेसवेल टी20 क्रिकेट में दुनिया के 35वें खिलाड़ी बन गए। इसी के साथ वह न्यूजीलैंड की टीम से ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे गेंदबाज भी बने। लेकिन इसके अलावा उन्होंने एक और कारनामा किया है जो विश्व क्रिकेट में आज तक कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका है। उन्होंने अपने स्पेल के पहले ओवर में ही हैट्रिक विकेट लेकर इतिहास रच दिया। और वह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज भी बने।

ब्रेसवेल की हैट्रिक

आयरलैंड को जीत के लिए निर्धारित 20 ओवर में 180 रन का लक्ष्य मिला था और 13वें ओवर में टीम का स्कोर 86/7 पहुंच गया। इसके बाद मैच का 14वां ओवर ब्रेसवेल करने आए। ब्रेसवेल के ओवर की पहली गेंद पर बैरी मैकार्थी ने शानदार चौका जड़ा। इसके बाद दूसरी गेंद पर मैकार्थी ने सिंगल लेकर मार्क अडायर को स्ट्राइक सौंप दी।

Advertisement

ओवर की तीसरी गेंद पर अडायर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में डिप मिड विकेट पर ग्लेन फिलिप्स को अपना कैच थमा बैठे।  इसके अगले ही गेंद पर बैरी मैकार्थी भी ऐसे ही शॉट खेलने की कोशिश में विकेट गवां दिया। जबकि ओवर की 5वीं गेंद पर क्रेग यंग कुछ ऐसी ही शॉट खेलने की कोशिश में आउट होकर पवेलियन लौट गए। आयरलैंड की ओर से पॉल स्टर्लिंग ने 21 और मार्क अडायर ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा और कोई बल्लेबाज 20 का आकड़ा नहीं पार कर सका।

Related Articles

Back to top button