CricketNews

रैना ने आईपीएल और घेरलू क्रिकेट से लिया संन्यास तो ट्विटर पर फैंस ने कहा हम आपको मिस करेंगे

आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आखिरकार आईपीएल और भारतीय घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और वो अब दुनिया भर की टी20 लीग में खेलने के लिए तैयार हैं। रैना को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था। लोगों को सबसे ज्यादा हैरानी इस बात को लेकर हुई थी कि चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उन्हें अपने साथ नहीं जोड़ा।

Advertisement

रैना 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने तीनों प्रारूपों में भारत को रिप्रेजेंट किया है। हालांकि सीमित ओवरों की क्रिकेट में उनका योगदान शानदार है। सुरेश रैना ने भारत के लिए 226 वनडे मैच खेले है और 35.31 की औसत से 5615 रन बनाये है। वनडे में उन्होंने 5 शतक और 26 अर्धशतक लगाये है।

वहीं टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो इस खब्बू बल्लेबाज ने 78 मैच में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 29.16 की औसत से 1604 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले है।

Advertisement

15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

35 वर्षीय रैना ने15 अगस्त, 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था- ठीक उसी दिन जब एमएस धोनी ने कुछ मिनट पहले संन्यास की घोषणा की थी। रैना ने मंगलवार को घेरलू क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लेने की जानकारी ट्वीट करते हुए दी है।

रैना ने ट्वीट करते हुए कहा, “अपने देश और राज्य यूपी को रिप्रेजेंट करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अपने संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं। मैं बीसीसीआई, यूपीसीए क्रिकेट, चेन्नई सुपर किंग्स और राजीव शुक्ला सर और मेरे सभी फैंस को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।”

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना ने लीग में 205 मैच खेले और 32.52 की औसत से 5528 रन बनाये। आईपीएल में उन्होंने एक शतक और 39 अर्धशतक भी जड़े है।

Advertisement

रैना अब दुनियाभर की लीग में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। रैना के संन्यास लेने पर ट्विटर पर जमकर रिएक्शन आ रहे है। उनमें से कुछ रिएक्शन यहाँ दिए गए है:

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Back to top button