Feature

रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में विराट कोहली का तोड़ा ये रिकॉर्ड

भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 7 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया। वहीं भारत ने अब सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 164 रन का स्कोर खड़ा किया।

Advertisement

टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स (Kyle Mayers) के बल्ले से निकले। उन्होंने 50 गेंद में 73 रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के भी लगाए। उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 30 के आंकड़े को नहीं छू सका।

सूर्यकुमार यादव ने खेली शानदारी पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने यह मैच 19 ओवर में 3 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बल्ले से देखने को मिले। उन्होंने 44 गेंद में 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए।

Advertisement

Advertisement

वहीं इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। रोहित जब पवेलियन लौटे तब उन्होंने पांच गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन बना लिए थे।

रोहित गेंद को लेग साइड पर जोरदार तरीके से हिट करने की कोशिश में अपनी पीठ के निचले हिस्से को चोटिल करवा बैठे। वहीं बीसीसीआई का कहना है कि मेडिकल टीम जांच कर रही है। रोहित ने जो छक्का लगाया वह डीप बाउंड्री लाइन पर लगभग कैच हो ही गया था। लेकिन फील्डर डोमिनिक ड्रेक्स (Dominic Drakes) पकड़ नहीं सके।

रोहित ने तोड़ा कोहली का ये रिकॉर्ड

वहीं इस छक्के के साथ, रोहित ने विराट कोहली को पछाड़ दिया। वो बतौर भारतीय कप्तान टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने 34 पारियों में 60 छक्के लगाए है। विराट ने बतौर कप्तान 50 मैचों में 59 छक्के और एमएस धोनी ने भी 34 छक्के लगाए।

Advertisement

मैच के बाद रोहित ने अपनी चोट के बारे में अपडेट देते हुए कहा, यह गंभीर नहीं है और वह शेष दो मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। हमारे पास अगले मैच के लिए कुछ दिन हैं, उम्मीद है कि सब ठीक हो जाएगा।

5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मैच तीन दिनों के अंतराल में शनिवार, 6 अगस्त को खेला जाएगा। बचे हुए दोनों मैच यूएस में सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में होंगे।

Advertisement

Related Articles

Back to top button