रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में विराट कोहली का तोड़ा ये रिकॉर्ड
भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 7 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया। वहीं भारत ने अब सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 164 रन का स्कोर खड़ा किया।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स (Kyle Mayers) के बल्ले से निकले। उन्होंने 50 गेंद में 73 रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के भी लगाए। उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 30 के आंकड़े को नहीं छू सका।
सूर्यकुमार यादव ने खेली शानदारी पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने यह मैच 19 ओवर में 3 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बल्ले से देखने को मिले। उन्होंने 44 गेंद में 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए।
India won by 7 wickets, and lead the series as 2-1, Brilliant batting by Indian batsmans last night, they done their job well, Suryakumar Yadav gets Man of the Match for his fabulous knock of 76(44).#IndvsWI #WIvIND #RohitSharma #TeamIndia #suryakumar pic.twitter.com/emCvS2cEQH
— Telugu Mohan🇮🇳 (@Telugu_Mohan_) August 3, 2022
वहीं इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। रोहित जब पवेलियन लौटे तब उन्होंने पांच गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन बना लिए थे।
रोहित गेंद को लेग साइड पर जोरदार तरीके से हिट करने की कोशिश में अपनी पीठ के निचले हिस्से को चोटिल करवा बैठे। वहीं बीसीसीआई का कहना है कि मेडिकल टीम जांच कर रही है। रोहित ने जो छक्का लगाया वह डीप बाउंड्री लाइन पर लगभग कैच हो ही गया था। लेकिन फील्डर डोमिनिक ड्रेक्स (Dominic Drakes) पकड़ नहीं सके।
रोहित ने तोड़ा कोहली का ये रिकॉर्ड
वहीं इस छक्के के साथ, रोहित ने विराट कोहली को पछाड़ दिया। वो बतौर भारतीय कप्तान टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने 34 पारियों में 60 छक्के लगाए है। विराट ने बतौर कप्तान 50 मैचों में 59 छक्के और एमएस धोनी ने भी 34 छक्के लगाए।
मैच के बाद रोहित ने अपनी चोट के बारे में अपडेट देते हुए कहा, यह गंभीर नहीं है और वह शेष दो मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। हमारे पास अगले मैच के लिए कुछ दिन हैं, उम्मीद है कि सब ठीक हो जाएगा।
Rohit: It's okay at the moment. We've got a few days till the next game, hopefully it should be okay (his injury).#RohitSharma #INDvWI pic.twitter.com/pSJTr9wnpE
— Abhijit 🇮🇳 (@abhijitIITG_45) August 2, 2022
Advertisement
5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मैच तीन दिनों के अंतराल में शनिवार, 6 अगस्त को खेला जाएगा। बचे हुए दोनों मैच यूएस में सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में होंगे।