CricketFeature

90 के दशक के 4 भारतीय क्रिकेटर जो हो सकते थे टी20 क्रिकेट में सुपरस्टार

भारत हमेशा से ही टैलेंट का पावरहाउस रहा है। सुनील गावस्कर, कपिल देव , मोहिंदर अमरनाथ, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली जैसे खिलाड़ियों ने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, 2000 के दशक की शुरुआत में टी20 फॉर्मेट की शुरूआत से जेंटलमेन गेम में एक बदलाव लाया। खिलाड़ी अब पहले की तुलना में ज्यादा आक्रामक अंदाज में खेलने लगे है।

Advertisement

क्रिकेट खेलने के तरीके में इस भारी बदलाव ने अक्सर मौजूदा क्रिकेटरों और पूर्व खिलाड़ियों के बीच तुलना होने लगी है। वहीं पहले खिलाड़ी थोड़ा धीमा खेलते थे जिससे खिलाड़ियों को सेटल होने में में समय लगता था। हालांकि कुछ खिलाड़ी उस समय टी20 के हिसाब से खेलते थे। तो आज हम आपको ऐसे ही 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।

1. जवागल श्रीनाथ

जवागल श्रीनाथ यकीनन एक क्रिकेटर थे जिन्हें वह पहचान नहीं मिली जिसके वे हकदार थे। जब भारतीय टीम के पास आज की तरह का पेस अटैक नहीं था, श्रीनाथ ने वेंकटेश प्रसाद के साथ मिलकर विपक्षी बल्लेबाजी लाइन-अप को बिगाड़ कर रख दिया। श्रीनाथ ने 229 वनडे मैचों में 4.44 के इकॉनमी रेट की मदद से 315 विकेट लिए।

Advertisement

अपने समय में श्रीनाथ बल्लेबाजों के लिए एक बड़ा खतरा थे। एक ऐसे प्रारूप में जिसने बल्लेबाजी में क्रांति ला दी थी। एक बल्लेबाज को एक गेंदबाज को छोड़कर अन्य गेंदबाजों को निशाना बनाते हुए देखना रेयर था। अगर कर्नाटक का यह तेज गेंदबाज आज खेलता, तो निश्चित रूप से उनके खिलाफ स्कोर करना मुश्किल होता।

2. मोहम्मद अजहरुद्दीन

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन एक और क्रिकेटर हैं जिन्होंने टी20 प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। हैदराबाद के बल्लेबाज ने अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में लगातार तीन शतक बनाए। उन्होंने 74 गेंदों में टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतकों में से एक भी बनाया। इसी वजह से इस लिस्ट में उनका नाम शामिल है।

3. रॉबिन सिंह

रॉबिन सिंह एक ऐसे बल्लेबाज थे जिन्हें टी20 प्रारूप के लिए तैयार किया गया था। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए भारतीय टीम के लिए कई मैच जीते हैं। विकेटों के बीच उनकी रनिंग काफी अच्छी थी और अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए भी जानें जाते थे।

Advertisement

उन्होंने भारत के लिए 136 वनडे मैच खेले है और 25.96 की औसत के साथ 2336 रन बनाये है। इस दौरान वो एक शतक और 9 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4.8 के इकॉनमी रेट की मदद से 69 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

4. अजय जडेजा

मैदान पर अपने शांत स्वभाव के लिए पहचाने जानें वाले अजय जडेजा 90 के दशक में सबसे तेजतर्रार क्रिकेटरों में से एक थे। उन्होंने भारत के लिए 196 वनडे मैच खेले और 37.22 की औसत से 5359 रन बनाए।

इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 30 अर्धशतक लगाए थे। वो लोअर मिडिल आर्डर में तेजी से बल्लेबाजी करने के लिए जानें जाते थे। जडेजा जिस अंदाज में खेला करते थे उस हिसाब से वो आज के समय में टी20 क्रिकेट के तगड़े बल्लेबाज बन सकते थे।

Advertisement

Related Articles

Back to top button