वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड बहुत शानदार है। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 463 वनडे मैच खेले है और 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 49 शतक, एक दोहरा शतक और 96 अर्धशतक लगाए है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा ले लिया था।
सचिन के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 200 मैच खेले है और 53.79 के औसत की मदद से 15921 रन बनाये है। टेस्ट में सचिन के नाम 51 शतक, 6 दोहरे शतक और 68 अर्धशतक दर्ज है।
आज नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर सचिन तेंदुलकर ने फैंस को उनके पास मौजूद कुछ शानदार शॉट रेंज का प्रदर्शन करने का फैसला किया। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्हें कई ऐसे स्ट्रोक का प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है जो टेनिस कोर्ट पर उनके प्लेइंग स्टाइल जैसा हैं। स्वर्गीय महान मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर, हम अपने नेशनल स्पोर्ट्स डे सेलिब्रेशन के साथ स्पोर्ट्स की सभी चीजों का सम्मान करते हैं।
Age is no bar to transform 🇮🇳 into a #SportPlayingNation!
On #NationalSportsDay let’s all pick up any sport and play it regularly. Let’s be a fitter nation. pic.twitter.com/pLMckBcgDs
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 29, 2022
Advertisement
सचिन तेंदुलकर ने अपने कुछ सबसे ट्रेडमार्क शॉट खेले
सचिन तेंदुलकर ने अपनी पोस्ट में लिखा, “यह नेशनल स्पोर्ट्स डे है और मैं उस स्पोर्ट्स को कैसे नहीं खेल सकता जिससे मैं प्यार करता हूँ और अपना जीवन समर्पित करता हूँ। अपना पसंदीदा स्पोर्ट्स खेलते हुए अपनी तस्वीरें/वीडियो शेयर करें।” अब इस पर यूजर्स जमकर ट्वीट कर रहे है। उनमें से कुछ ट्वीट यहाँ दिए गए है:
It's #NationalSportsDay and how could I not play the sport I love and dedicated my life to. 🏏
AdvertisementShare your pictures/videos playing your favourite sport.#SportPlayingNation pic.twitter.com/56rLrCvjfe
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 29, 2022
49 year old Sachin playing better than KL
— DV 🏏🇮🇳 (@deepakv712) August 29, 2022
50 year's old Tendulkar has more range of shots than Kohli.
— alp (@Alpvats) August 29, 2022
Why retired so early god 😔
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) August 29, 2022
Yes U were the genius in batting but another more genius then U. Virat also in making of another god of cricket. Actually his record is better then u Dear SACHIN. Look this 👇 pic.twitter.com/cLKnueKryF
— Ravie (@Ravie72371695) August 29, 2022
Sir, ye sab theek hai but helmet?
— El Chopernos (@El_Chopernos) August 29, 2022
He seems to be a very good batsman …😍😍
— टीरीयन कनपुरिया (@tyrionkanpuriya) August 29, 2022
At the age of 49, he can still bat better than Rohit & Virat
— Abhay (@TheRampShot) August 29, 2022
वहीं भारतीय टीम की बात की जाए तो वो एशिया कप 2022 में कल अपने दूसरे मैच में हांग कांग के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेंगे। इससे पहले उन्होंने इसी मैदान पर पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था। इस जीत के साथ उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के हाथों मिली हार का बदला भी ले लिया। इस मैच में जीत के हीरो स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या रहे जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया।
हांग कांग के खिलाफ मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।