IPLNews

उमरान मलिक की घातक यॉर्कर से श्रेयस अय्यर हुए बोल्ड, डग आउट में बैठे डेल स्टेन का रिएक्शन हुआ वायरल

भारत के सबसे तेज गेंदबाज हैं उमरान मलिक

भारत के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक क्रिकेट जगत की एक ऐसी सनसनी बनकर सामने आए हैं, जिनकी हर तरफ तारीफ हो रही है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज और सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच डेल स्टेन ने उमरान मलिक के बहुत अधिक रन खर्च करने के बाद भी लगातार विश्वास दिखाया है।

Advertisement

इस विश्वास के कारण ही है कि, उमरान लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चल रहे मैच में उमरान मलिक ने शानदार यॉर्कर डालकर श्रेयस अय्यर को जिस तरह से बोल्ड किया है वह बेहद शानदार रहा है।

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक लगातार तेज गेंदबाज कर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने 10वें ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए ओवर की आखिरी गेंद पर एक खतरनाक यॉर्कर गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। इस ओवर में मलिक 145 kmph की स्पीड से गेंदबाजी कर रहे थे। लेकिन, आखिरी गेंद 148.8 kmph की स्पीड पर थी, इसी गेंद पर श्रेयस अय्यर चारों खाने चित्त दिखाई दिए।

Advertisement

उमरान मलिक की यॉर्कर देख उछल पड़े डेल स्टेन

इस खतरनाक यॉर्कर से जहाँ, उमरान मलिक बेहद खुश दिखाई दिए वहीं, डगआउट में बैठे सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच डेल स्टेन पूरी तरह उछल पड़े।

उमरान मलिक के इस बेहतरीन विकेट पर न केवल डेल स्टेन बल्कि स्पिन गेंदबाजी कोच महान मुथैया मुरलीधरन भी सेलिब्रेट करते नजर आए। स्टेन का यह रिएक्शन कैमरे में कैद गया और अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि, देश के सबसे तेज गेंदबाज उमरान ने आईपीएल 2022 में अब तक जितने भी मैच खेले हैं, उन अब में वे फास्टेस्ट डिलिवरी ऑफ द मैच का अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं। अब तक उन्होंने जैसी गेंदबाजी की है उससे ऐसा लगता है कि, इस मैच में भी वह यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।

Advertisement

Advertisement

गौरतलब है कि, सनराइजर्स हैदराबाद ने उमरान मलिक को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले चार करोड़ रुपए में रिटेन किया था। यह तब था जबकि, वह आईपीएल 2021 में मात्र 3 मैच ही खेले थे। हालांकि, इस सीजन उन्हें अब तक सभी मैचों में खेलने का मौका मिला है।

Related Articles

Back to top button