IPLNews

शोएब अख्तर ने दिया बड़ा बयान, कहा बतौर कप्तान खुद को साबित करें हार्दिक पांड्या

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की अगुवाई कर रहे हैं हार्दिक

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में 10 टीमें शिरकत कर रहीं हैं। इन दस टीमों में से फिलहाल 9 टीमें कम से कम एक मैच हार चुकी हैं। जबकि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस एक मात्र ऐसी फ्रेंचाइजी है जिसे अब तक कोई भी टीम नहीं हरा सकी है। चूंकि, हार्दिक ने अब तक बेहतरीन कप्तानी की है इसलिए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उनको लेकर बड़ा बयान दिया है।

Advertisement

गौरतलब है कि, शोएब अख्तर क्रिकेट से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी राय रखते रहे हैं। इस दौरान वह आईपीएल को लेकर भी खुलकर बात करते हुए उन्होंने आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस और उसके कप्तान को लेकर बात की है।

लंबे समय तक स्तरीय क्रिकेट से दूर थे हार्दिक पांड्या

उल्लेखनीय है कि, टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर लंबे समय तक क्रिकेट से दूर थे, बीते कई महीनों में उन्होंने किसी भी प्रकार का कोई स्तरीय क्रिकेट नहीं खेला है। क्रिकेट फैंस को यह याद होगा कि आईपीएल से पहले वह सिर्फ आईसीसी टी20 विश्वकप में दिखाई दिए थे और उसके बाद से अब आईपीएल 2022 में सीधे बतौर गुजरात टाइटंस कप्तान दिखाई दिए हैं।

Advertisement

गुजरात टाइटंस और हार्दिक पांड्या को लेकर बात करते हुए शोएब अख्तर ने कहा है कि, आईपीएल के इस सीजन में गुजरात की कप्तानी हार्दिक के हाथ में हैं तो वह सिर्फ कप्तान न रहें बल्कि इसे एक मौके के रूप में देखें। इस मौके का लाभ लेते हुए वह खुद को बतौर कप्तान सही साबित कर सकते हैं।

शोएब अख्तर ने कहा है कि, ”गुजरात के कप्तान के रूप में हार्दिक बहुत कुछ साबित कर सकते हैं। उन्होंने आईपीएल के इस सीजन के लिए मुंबई इंडियंस को छोड़ा है इसलिए उन्हें यह साबित करना होगा कि वह एक सक्षम प्लेयर और कप्तान हैं। निश्चित ही वह इसके लिए गंभीर होंगे लेकिन यह आवश्यक है कि गुजरात टाइटंस अपने डेब्यू सीजन में आईपीएल के प्लेऑफ तक पहुंचे।”

गुजरात मेरी फेवरेट फ्रेंचाइजी: शोएब अख्तर

आईपीएल 2022 की दोनों नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़े मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा है कि ”आईपीएल 2022 में अब तक जितने भी मैच हुए हैं उसमें दोनों ही फ्रेंचाइजी ने अच्छा खेल दिखाया है। दोनों ही के पास पॉइंट टेबल पर 4-4 अंक हैं। लेकिन, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स से आगे है क्योंकि उन्होंने एक मैच कम खेला है।”

Advertisement

इस बातचीत को आगे बढ़ाते हुए जब शोएब अख्तर से यह पूछा गया कि, दोनों नई फ्रेंचाइजी में से कौन सी फ्रेंचाइजी आपकी फेवरेट है तो उन्होंने जवाब देते हुए कि, ”देखिए, जब भी कोई खिलाड़ी या टीम जैसी कोई नई बात सामने आती है, तो मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हो जाता हूँ। क्योंकि, मेरे पास इसके लिए हमेशा एक साफ्ट स्पॉट होता है। इसलिए, मुझे लगता है कि गुजरात टाइटंस मेरी फेवरेट फ्रेंचाइजी है।”

 

 

Advertisement

Related Articles

Back to top button