CricketNews

पाकिस्तानी कोच ने पीसीबी को दी सलाह कहा, अच्छी पिचों के लिए भारत से लें मदद

पिच के कारण पूरी दुनिया में हो रही है पीसीबी की आलोचना

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम लंबे समय बाद पाकिस्तान दौरे पर है। जहाँ दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसमें अब तक दो टेस्ट मैच हो चुके हैं। और, इन दोनों ही टेस्ट मैचों का परिणाम एक जैसा यानी कि ड्रॉ रहा है। इस पूरी सीरीज में अब तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की जो सबसे बड़ी कमी उजागर हुई है, वह है पिच।

Advertisement

वास्तव में, दोनों ही टेस्ट मैचों में बेहद खराब पिच की पेशकश की गई थी। जिस, कारण पूरी दुनिया मे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना हो रही है।

गौरतलब है कि, इस सीरीज का पहला टेस्ट रावलपिंडी में हुआ था, जहाँ पिच बेहद खराब थी। जिस कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने इस पिच को औसत से नीचे बताया था। जबकि, दूसरा टेस्ट कराची में हुआ जहाँ की पिच भी कुछ ऐसी ही थी। और, यह टेस्ट भी ड्रा पर समापत हुआ था।

Advertisement

चूंकि, इस सीरीज का तीसरा मैच लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में होना है। जहाँ कि पिच को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा पहले से ही सतर्कता बरती जा रही है। यही कारण है कि, इस पिच की देखरेख करते हुए मदद करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी के पूर्व हेड क्यूरेटर टॉबी लुम्स्डेन को पत्र लिखकर पाकिस्तान बुलाया है। साथ ही आग्रह किया है कि किसी विदेशी पिच क्यूरेटर से कहें जोकि बेहतरीन पिच तैयार करने में पाकिस्तान की मदद कर सके।

भारत से मदद ले पीसीबी: आकिब जावेद

पाकिस्तान द्वारा टेस्ट सीरीज में अब तक जिस तरह की पिचों पेशकश की गई है उससे उसे तीखी आलोचना झेलने पड़ रही है। यहां तक कि, पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर भी लगातार आलोचना कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और कोच आकिब जावेद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक बेहतरीन सुझाव दिया है जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

आकिब जावेद ने कहा है कि, हमें अच्छी पिच बनाने के लिए जो मदद चाहिए उसके लिए हम कहीं और क्यों जाएं। हमें दूर जाने की जरूरत नहीं है। हमारे पास ही में भारत जैसा देश मौजूद है। जहां मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और चेन्नई में बेहतरीन क्यूरेटर हैं। हमें उनकी मदद लेनी चाहिए।

Advertisement

आकिब ने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा है कि ”हम इधर-उधर क्यों जाएं? मेरा कहना है कि हमें मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई आदि शहरों के क्यूरेटर से मदद लेना चाहिए। वहां हमेशा से ही स्पिनर के लिए मददगार रहने वाली शानदार पिच बनाई जाती हैं। मैं इस बात से बेहद हैरान हूं कि, अब तक पाकिस्तान अच्छे टर्निंग ट्रैक क्यों नहीं बना पाया है।”

Related Articles

Back to top button