CricketNews

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली और जडेजा को लेकर बीसीसीआई ले सकता है बड़ा फैसला

हाल ही में चल रहे एशिया कप में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी पुरानी फॉर्म में वापस लौटने के संकेत दिये हैं। लगभग 3 वर्षों के इंतज़ार के बाद उन्होंने शतक मारा है। हालांकि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई विराट कोहली और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में उनके भविष्य को लेकर चर्चा करने वाला है, ऐसी खबरें सुनने में आ रही हैं।

Advertisement

वर्तमान समय में विराट कोहली और रविंद्र जडेजा पर सबसे ज़्यादा काम का दबाव है। ये दोनों ही खेल के तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। इसकी वजह से जडेजा को अक्सर चोटों का सामना करना पड़ता है और विराट कोहली इधर कुछ समय से मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं से जूझ रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने अपने लिए ब्रेक की मांग भी की है।

छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया के पास हैं पर्याप्त खिलाड़ी

बीसीसीआई को लगता है कि अब भारतीय टीम के पास खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में कई विकल्प हैं, तो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को बाकी दो फॉर्मेट पर ध्यान देने के लिए कहा जा सकता है।

Advertisement

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बीसीसीआई का अभी ऐसा कुछ प्लान नहीं है। अगले साल, 2023 में, होने वाले वर्ल्ड कप तक बीसीसीआई टीम में रोहित शर्मा के किरदार से कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहता। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद जब रोहित शर्मा को कप्तानी दी गई थी, तभी उनसे कहा गया था कि 2023 में होने वाले 50 ओवरों के वर्ल्ड कप के पहले बीसीसीआई उनसे ऐसी कोई चर्चा नहीं करेगा और तब तक उन्हें टीम अपने मुताबिक चलाने का फ्री हैंड दिया जाएगा।

बीसीसीआई और भारतीय टीम पहले भी ऐसे ट्रांजीशन के दौर से गुजरे हैं। पिछले साल हुए 20 ओवरों के वर्ल्ड कप के बाद मोहम्मद शमी को कह दिया गया था कि टी-20 में उन पर अब विचार नहीं किया जायेगा। विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा से भी इस बारे में बीसीसीआई ने साफ कह दिया है कि अब वे उनके अलावा दूसरे विकल्पों पर गौर करेंगे।

Advertisement

Related Articles

Back to top button