IPLNews

मेरे लिए यहां साबित करने के लिए कुछ भी नहीं है: हार्दिक पांड्या

26 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करेंगे हार्दिक

भारतीय के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या बीते कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, वह अब आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

Advertisement

हार्दिक पांड्या आखिरी बार आईसीसी टी20 विश्वकप में स्तरीय क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे। लेकिन, उस दौरान भी वह पीठ की चोट के कारण समस्या से जूझते हुए नजर आ रहे थे। हालांकि, अब उन्होंने हाल में बैंगलोर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी एनसीए में योयो टेस्ट पास किया है। और, अब फैंस के लिए आईपीएल 2022 में एक्शन में नजर आएंगे।

आईपीएल 2021 में भी हार्दिक पांड्या अपने बल्लेबाजी फॉर्म से जूझते हुए नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने, मुंबई इंडियंस के लिए 12 मैचों में सिर्फ 127 रन बनाए थे। जबकि, बहुत कम गेंदबाजी भी की थी। हार्दिक पांड्या एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ घातक बल्लेबाजी करते हुए मैच का परिणाम बदल सकते हैं।

Advertisement

यही नहीं, वह टॉप 4 में बल्लेबाजी करने की क्षमता रखने के अलावा गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं। हार्दिक भारत के टॉप क्लास पेसर होने के अलावा बेहतरीन गेंदबाजी ऑल राउंडर भी हैं।

गुजरात टाइटंस एक ऐसी टीम होगी जिसमें हमेशा सुधार होता रहेगा: हार्दिक पांड्या

हाल ही में हुई बातचीत में हार्दिक पांड्या ने कहा है कि वह आईपीएल में नई फ्रेंचाइजी से जुड़ने के बाद खुश हैं। और, यहां ऐसा कुछ नहीं है जो साबित करने योग्य हो। हमारा उद्देश्य सिर्फ यह है कि टीम अच्छी हो और खिलाड़ी आगे बढ़ते रहें।

आईपीएल के ट्विटर अकाउंट पर जारी किए गए एक इंटरव्यू में हार्दिक ने कहा है कि, “मैं टीम से काफी खुश हूं, यह एक नई टीम है। सच कहूं तो हम यहां कुछ साबित करने के लिए नहीं हैं, हम यहां अच्छा क्रिकेट खेलने आए हैं। हम यहां यह सुनिश्चित करने के लिए हैं कि माहौल सही हो और खिलाड़ी आगे बढ़ सकें। हम एक ऐसी टीम बनने जा रहे हैं जो यह सुनिश्चित करेगी कि इसमें सुधार होता रहे।”

Advertisement

Related Articles

Back to top button