CricketNews

रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल में तोड़ा विराट कोहली का ये खास रिकॉर्ड

भारत ने ब्रायन लारा स्टेडियम, तारौबा, त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच को 68 रन से अपने नाम कर लिया है।

Advertisement

इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत का यह एक और शानदार प्रदर्शन था। सीरीज का दूसरा मैच वार्नर पार्क, बस्सेटर, सेंट किट्स में 1 अगस्त को खेला जाएगा।

रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ा

इस मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 190 रन का स्कोर बनाया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से देखने को मिले। उन्होंने 44 गेंद का सामना करते हुए 64 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए।

Advertisement

रोहित का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 31वां अर्धशतक था और इस मामलें में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़ दिया है। विराट के नाम टी20 इंटरनेशनल में 30 अर्धशतक दर्ज है।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा- 31

विराट कोहली- 30

Advertisement

बाबर आजम- 27

डेविड वार्नर- 23

मार्टिन गप्टिल- 22

Advertisement

रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने बल्लेबाज

रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को पछाड़ दिया है। भारतीय कप्तान ने अभी तक 129 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 32.18 के औसत की मदद से 3443 बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 31 अर्धशतक और 4 शतक देखने को मिले है।

वहीं मार्टिन गप्टिल की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 116 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 136.4 के स्ट्राइक रेट के साथ 3399 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 20 अर्धशतक लगाए है। विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने अभी तक 99 मैच खेले है और 50.12 के शानदार औसत की मदद से 3308 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 30 अर्धशतक देखने को मिले है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button