CricketFeature

टी20 इतिहास में इंग्लैंड के लिए इन तीन बल्लेबाजों ने सबसे तेज अर्धशतक जमाए

जब भी आक्रमक क्रिकेट खेलने की बात होती है तो सबसे पहले इंग्लैंड का नाम दिमाग में आता है। इसी रणनीति के साथ उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपना दबदबा बनाया है और अब इसी रणनीति को टेस्ट में भी अपना रहे हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि टी20 में इंग्लैंड के लिए शीर्ष बल्लेबाजी रिकॉर्ड किस बल्लेबाज के नाम आता है। इंग्लैंड की टीम में बहुत सारे पावर-हिटर्स हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम इंग्लैंड के उन तीन बल्लेबाजों के बारे में जानेंगे जिन्होंने टी20 के  इतिहास में इंग्लैंड के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाया है।

Advertisement

इंग्लैंड के लिए सबसे तेज अर्धशतक – मोईन अली (16 गेंद)

मोईन अली इंग्लैंड के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं। बांए हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। हाल ही में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए महज 16 गेदों में अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज पचासा लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस अर्धशतक के दौरान उन्होंने दो चौके और छह छक्के लगाए थे। मोईन अली की इस पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम का स्कोर 20 ओवर में 234 रन पर पहुंच गया जिसे इंग्लैंड की टीम ने आसानी से डिफेंड कर लिया।

लियम लिविंग्सटन (17 गेंद)

लिविंग्सटन टी20 प्रारूप के सबसे आक्रमक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। जब वह फॉर्म में होते हैं तो किसी भी गेंदबाज के लिए उन्हें रोकना आसान नहीं होता है। वह जो भी शॉट खेलते हैं उसमें अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं। साल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की टीम 233 रनों के विशल लक्ष्य का पीछा कर रही थी। टीम की टॉप ऑर्डर पूरी तरह से असफल रही थी जिसके बाद लिविंग्सटन ने 43 गेंदों में 103 रन की तुफानी पारी खेल कर इंग्लैंड की टीम को लक्ष्य के नजदीक पहुंचाया था। इस दौरान इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज लिविंग्सटन ने महज 17 गेंदों में ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी। हालांकि उनकी यह तुफानी पारी टीम को जीताने में मददगार साबित नहीं हुई और इंग्लैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement

इयोन मोर्गन (21 गेंद)

इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन ने अपने क्रिकेट करियर में दो बार 21 गेंदो में अर्धशतक लगाया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और इस दौरान मोर्गन ने 21 गेंदों में अपनी फिफ्टी लगाकर टीम के टोटल स्कोर को 241 रन पहुंचा दिया था। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बार फिर मोर्गन ने 21 गेंदों में ही अर्धशतक लगाकर 223 रनों के लक्ष्य को चेज किया था। बता दें मोर्गन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। उन्होंने अपने करियर के दौरान 115 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 28.58 की औसत से 2458 रन बनाए है। इसके अलावा उन्होंने 248 वनडे मैच में इंग्लैंड के लिए 39.09 की औसत से 7701 रन बनाए हैं। वनडे में मोर्गन का सर्वाधिक स्कोर 148 रन है।

Related Articles

Back to top button