NewsTrendsWWE

“यू कैंट सी मी,” जॉन सीना द्वारा पोस्ट किये गए एम एस धोनी के चित्र पर ट्विटर यूजर्स ने ली चुटकी

"यू कैंट सी मी" डब्ल्यू डब्ल्यू ई की दुनिया में जॉन सीना का मशहूर कैच फ्रेज है

मशहूर डब्ल्यू डब्ल्यू ई रेसलर जॉन सीना ने कल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी का एक चित्र शेयर किया, जिसे लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि सीना ने उस चित्र के साथ कोई कैप्शन नहीं डाला, पर लोगों को पता था सीना उस चित्र के जरिये क्या सन्देश देना चाहते हैं.

Advertisement

धोनी का वो चित्र भारत और नामीबिया के बीच खेले गए टी 20 विश्व कप के मैच के बाद का है, जब वो पवेलियन की सीढ़ियों से नीचे उतर कर विराट कोहली से हाथ मिलाने के लिए उनकी तरफ हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. ये उस समय लिया गया स्क्रीनशॉट है और उस फ्रेम में धोनी के अलावा कोई और नहीं है. उस चित्र को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे धोनी किसी ऐसे व्यक्ति से हाथ मिला रहे हैं जो अदृश्य है.

धोनी का वो चित्र जॉन सीना के एक प्रसिद्ध मूव के साथ एकदम फिट बैठता है. सीना डब्ल्यू डब्ल्यू ई के मैचों के दौरान अपने विपक्षी रेसलर पर आखिर प्रहार करने से पहले अपने चेहरे के सामने अपने हाथ लाकर रेसलर को ये बताने की कोशिश करते हैं कि वो उन्हें देख नहीं सकते. सीना का ये मूव अंग्रेजी कैच फ्रेज “यू कैंट सी मी” के रूप में डब्ल्यू डब्ल्यू ई की दुनिया में मशहूर है.

Advertisement

सीना द्वारा डाले गए धोनी के उस फोटो को देख कर ट्विटर पर लोगों ने चुटकी ली और कुछ लोगों ने कहा कि धोनी उस चित्र में जिनसे हाथ मिला रहे हैं वो शायद जॉन सीना ही हैं. जैसे उनके विपक्षी रेसलर उनसे मैच हारने से पहले उन्हें देख नहीं पाते, वैसे ही इस चित्र में भी उन्हें कोई देख नहीं पा रहा.

जॉन सीना ने हाल ही में “मनी इन द बैंक” मैच में की थी वापसी

जॉन सीना पिछले कुछ समय से डब्ल्यू डब्ल्यू ई के फुल टाइम रेसलर नहीं रह गए हैं. अब वो एक अभिनेता भी हैं और हॉलीवुड की फिल्मों में काम करते हैं, पर हाल ही में सीना ने इस साल के “मनी इन द बैंक” मैच में वापसी की थी. धोनी भी हाल ही में काफी समय के बाद क्रिकेट के मैदान पर लौटे और उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर से आईपीएल की प्रतियोगिता जीती.

आइये देखते हैं जॉन सीना द्वारा धोनी का चित्र पोस्ट करने के बाद ट्विटर पर लोगों का कैसा रहा रिएक्शन –

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

 

 

Advertisement

Related Articles

Back to top button